हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने प्रदेश की लड़कियों और महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. 18 साल की लड़कियों से लेकर 80 साल की आयु वर्ग की सभी महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रु मिलेंगे. इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की शुरुआत हुई है. प्रदेश  की लगभग 8 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार द्वारा भी प्रदेश की महिलाओं को गृह लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह दो हजार रुपए देने का ऐलान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

सालाना खर्च होंगे 800 करोड़ रुपए खर्च, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कही ये बात 

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस पहल- इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना - पर सालाना 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके दायरे में पांच लाख से अधिक महिलाएं आएंगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 10 में से पांच चुनावी वादे पूरे हो गए हैं और दोहराया कि पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी गई है, जिससे राज्य के 1.36 लाख कर्मचारियों को फायदा हुआ है.

विधानसभा चुनाव में किया था वादा, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया ट्वीट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2021 से पहले कांग्रेस द्वारा वादा की गई 10 'गारंटी' में से एक थी. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने X पर लिखा, 'हिमाचल प्रदेश की मेरी सम्मानीय माताओं-बहनों, प्रदेश को आगे बढ़ाने में आपका अतुलनीय योगदान है. मैं आप सबको नमन करते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा कर रहा हूं. इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश की सभी महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रु दिए जाएंगे. आपके सम्मान और आपके हकों के प्रति हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है.'

कर्नाटक सरकार द्वारा गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत पिछले साल अगस्त में की थी. इस योजना के लिए लगभग 1 करोड़ से अधिक महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इस योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलता है, जिनका पति इनकम टैक्स देता है. इसके अलावा जिनके पास राशन कार्ड हैं वह भी इस योजना की पात्र नहीं होंगी.