IMD Alert for UP: उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में पिछले 2 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश अब परेशानी का सबब बन गई है. हालत यह है कि मौसम विभाग ने 30 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है. भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत होने की खबर है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार यानी 18 सितंबर तक इसी तरह से बारिश होती रहेगी. बारिश के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार भी एक्शन में है. राज्य सरकार ने 2 दिनों तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला किया है. अब सभी शिक्षण संस्‍थान सोमवार को खुलेंगे.

इन जिलों में भारी बारिश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार सुबह से ही लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, भदोही, गाजीपुर कानपुर, गोरखपुर, चित्रकूट, बहराइच, बांदा, देवरिया, इटावा, फतेहपुर समेत कई जिलों में बारिश जारी है. तेज हवाओं के साथ बिजली भी चमक रही है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार 18 सितंबर तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार हैं. लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी समेत कई जिलों में हो रही बारिश के चलते सड़कों और कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति हो गई है. यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

एक्शन में राज्य सरकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश को देखते हुए सभी मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर राहत कार्यों पर नजर रखने के लिए भी कहा है. इसके साथ ही 2 दिन यानी 17 और 18 सितम्बर को प्रदेश में स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बन्द रखने का निर्देश दिया गया है.

तत्काल राहत के निर्देश

राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए. जल-जमाव की स्थिति में प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए. सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को इस आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश भी जारी हुए हैं. लखनऊ में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिलाधिकारी ने भी निर्देश जारी किए हैं कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. भीड़भाड़ वाले और ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और खुले सीवर व बिजली के तार खंभों से बचकर रहें.

हेल्पलाइन नंबर जारी

किसी भी तरह की समस्या जलभराव पेड़ गिरने पर नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 6389300137/6389300138/6389300139 जारी किया गया है. इस पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. बारिश के चलते तापमान में अचानक से गिरावट आई है. लखनऊ में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य जिलों का भी यही हाल है.