Heavy rain alert in Maharashtra: भारी बारिश की वजह से महाराष्ट्र के कई इलाके बेहाल हैं. वहीं तटीय कोंकण, मराठवाड़ा के कुछ इलाकों के साथ मुंबई में अगले 24 घंटे में बेहद भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार शाम को यह जानकारी दी. आईएमडी मुंबई के वरिष्ठ वैज्ञानिक के. एस. होसलीकर ने कहा कि, “गुलाब चक्रवात का बाकी प्रभाव मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण पर जारी रहेगा और कुछ जगहों पर बेहद भारी बारिश होगी. कोंकण के उत्तरी हिस्से और मध्य महाराष्ट्र में बुधवार को ज्यादा वर्षा होगी.” बेहद भारी बारिश का मतलब है 24 घंटे में 204.5 मिलीमीटर से ज्यादा वर्षा होना.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खोले गए मंजारा डैम के 18 गेट

यवतमाल जिले में मंगलवार को राज्य परिवहन की एक बस के बाढ़ के पानी में डूबे पुल को पार करते समय बह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए. मंजारा बांध से सटे इलाकों में भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने के बाद अधिकारियों ने मंगलवार को पानी की निकासी के लिए डैम के सभी 18 गेट खोल दिए जिससे बीड जिले के कुछ गांवों में बाढ़ आ गयी जबकि पड़ोसी जिलों में अलर्ट जारी की गई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक राज्य के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

जिलों में 10 लोगों की मौत

मराठवाड़ा में आठ जिले आते हैं- औरंगाबाद, लातूर, उस्मानाबाद, परभणी, नांदेड़, बीड, जालना और हिंगोली. डिविजनल कमिश्नर के ऑफिस की ओर से बताया गया कि इन आठ जिलों के 180 सर्कल में 65 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. बारिश के कारण पानी निकालने के लिए कई बांधों के गेट खोले गए जिससे बीड और लातूर जिले में मांजरा नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ आ गई. पिछले 48 घंटे में क्षेत्र के छह जिलों में 10 लोगों की मौत हो गई. बीड में तीन, उस्मानाबाद और परभणी में दो-दो तथा जालना, नांदेड़ और लातूर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

नासिक के लिए भी अलर्ट

उत्तरी महाराष्ट्र के जिला प्रशासन ने गंगापुर बांध से पानी छोड़ने के बाद गोदावरी नदी में मंगलवार को जल स्तर बढ़ने पर अलर्ट जारी किया है. नासिक शहर और जिले के दूसरे हिस्सों में सुबह से ही बारिश हो रही थी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि नासिक शहर में सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 15.9 मिमी बारिश हुई है. शहर को पीने के पानी की आपूर्ति करने वाला गंगापुर बांध लगभग भर चुका था, इसलिए दोपहर 12 बजे 3,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. यहां नदी के किनारे रहने वालों के लिए अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि जल स्तर और बढ़ सकता है. वहीं प्रशासन ने नदी तट पर बने छोटे स्टॉलों और दुकानदारों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें