Mausam ki khabar: मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD ने कहा है कि राजस्थान के दूर-दराज के इलाके, विदर्भ और तमिलनाडु में लू (Heat Wave) चल सकती है. वहीं कई राज्यों में तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के अधिकांश इलाकों में गर्मी तेज हो गई है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में लू की चेतावनी जारी की है. IMD (India Meteorological Department) का कहना है कि राजस्थान के दूर-दराज के इलाकों के साथ ही, विदर्भ और तमिलनाडु में मंगलावार को लू (Heat Wave) चल सकती है. 

कई इलाकों में पड़ रही तेज गर्मी (heat in many areas)

सोमवार (5 अप्रैल) को कई राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया. पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, सौराष्ट्र और कच्छ में भी गर्मी लोगों को  परेशान कर रही है. वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली के साथ ही कई और इलाकों में गर्मी तेज हो गई है. कई जगहों पर दोपहर में आवाजाही कम दिख रही है और लोग जरूरी होने पर ही घरों से निकल रहे हैं. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.