Heat Stroke in Mumbai: अप्रैल का महीना आधा बचा है और गर्मी सर चढ़कर बोल रही है. मौजूदा समय में देश में गर्मी इतनी तेज है कि बाहर निकलने से नहीं बन रहा है. वहीं मौसम विभाग ने भी बेवजह घर के ना निकलने की सलाह दी है, क्योंकि देश के कुछ राज्यों में हीट स्ट्रोक इतना बढ़ गई कि वहां लोगों की मौत हो रही है. हीट स्ट्रोक किस तरह से जानलेवा हो सकता है यह बीते रविवार महाराष्ट्र में एक सरकारी कार्यक्रम महाराष्ट्र भूषण अवार्ड के दौरान पता चला. इस दौरान लाखों की भीड़ में अचानक हीट स्ट्रोक की वजह से लोग गिरने लगे और देखते देखते 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 600 लोगों को अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा. 

बीते महीने से लोगों को सचेत कर रहे विभाग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल पिछले महीने से ही मौसम विभाग हीट स्ट्रोक को लेकर लोगो को सचेत कर रहा है. बता दें कि अभी भी महाराष्ट्र में हीट स्ट्रोक का कहर जारी है और मुंबई और उसके आसपास के इलाके जहां अभी 1 हफ्ते तक 32-35 डिग्री टेंपरेचर होगा, वही अगले 3 दिन बीड़, चंद्रपुर ,नागपुर, अहमदनगर जैसे इलाकों में तापमान 40-43 डिग्री तक होगा. 

ये भी पढ़ें: Covid Cases in India: 60 हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटे में 9,111 नए मामले आए सामने- पढ़ें रिपोर्ट

लोगों की दी गई ये सलाह

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि अगले कुछ दिनों तक घर से जरूरी काम के लिए ही बाहर निकले. क्योंकि यह हीट स्ट्रोक किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है. इसके अलावा हीट स्ट्रोक को गंभीरता से लें और परेशानी होने पर डॉक्टर के पास जाएं. 

महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड्स में लाखों लोगों ने लिया हिस्सा

बता दे कि रविवार को लाखों की संख्या में लोगों ने महाराष्ट्र सरकार की ओर से आयोजित महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड्स में हिस्सा लिया था. इस दौरान डीहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई और 600 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. बता दें कि नवी मुंबई के खारघर में ये आयोजन किया गया था. 

ये भी पढ़ें: कार के टायरों में नाइट्रोजन गैस क्यों भरवाते हैं, जबकी नॉर्मल हवा से भी चलता है काम, कभी इस तरफ लगाया दिमाग?

महाराष्ट्र सरकार ने किया ऐलान

जिन लोगों की इस अवॉर्ड फंक्शन में मौत हुई है, महाराष्ट्र सरकार ने उनके परिवार को 5 लाख रुपए देने का वादा किया है. इसके अलावा जो लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, उनका फ्री इलाज कराने के लिए भी सरकार ने अलग से ऐलान किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिन लोगों का इलाज चल रहा है, उनका खर्च सरकार की ओर से किया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें