सेहत (Health) को लेकर बढ़ती जागरूकता के कारण पिछले कुछ समय में चिकित्सा बीमा (Health Insurance) खरीदने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ी है. एक सर्वेक्षण के मुताबिक, कारोबारी साल 2016-17 में चिकित्सा बीमा खरीदारों में महिलाओं की हिस्सेदारी महज नौ प्रतिशत थी, जो कारोबारी साल 2018-19 में बढ़कर 19 प्रतिशत पर पहुंच गई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीमा संबंधी ऑनलाइन सेवाएं देने वाली कंपनी पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, अब हर 10 में से छह महिलाएं अपने लिए चिकित्सा बीमा खरीद रही हैं और ये महिलायें 5 लाख रुपये या इससे अधिक का प्लान चुन रही हैं. 

सर्वेक्षण के अनुसार, चिकित्सा बीमा खरीदने वाली महिलाओं की संख्या कारोबारी साल 2017-18 की तुलना में कारोबारी साल 2018-19 में 57 प्रतिशत बढ़ी है. इस दौरान 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का प्लान खरीदने वाली महिलाओं की संख्या 80 प्रतिशत और 10 लाख रुपये से अधिक का प्लान खरीदने वाली महिलाओं की संख्या 61 प्रतिशत बढ़ी है. 

कंपनी के प्रमुख (Health Insurance) अमित छाबड़ा ने कहा कि भारत में महिलाओं का औसत जीवनकाल 69 वर्ष का होता है, जिससे यह पता चलता है कि महिलाओं को एक सही चिकित्सा बीमा खरीदना ही चाहिए. 

उनके मुताबिक चिकित्सा बीमा सभी उम्र की महिलाओं के लिए जरूरी है. किशोर उम्र की लड़कियां अपने परिजनों के साथ चिकित्सा बीमा ले सकती हैं, वहीं शादीशुदा महिलाओं को एक निजी चिकित्सा बीमा रखना जरूरी है.