कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) तैयार करने के लिए वैज्ञानिक लगातार प्रयास कर रहे हैं. सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जल्द ही वैक्सीन जरूरतमंदों को मिलनी शुरु हो जाएगी. आम लोगों को कोरोना से राहत मिलनी कब शुरू होगी ये तो समय बताएगा. फिलहाल खबर आई है कि ट्रायल के दौरान वैक्सीन लगवाने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री (Haryana Health Minister) अनिल विज (Anil Vij) कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) हो गए हैं. उन्हें अंबाला कैंट (Ambala Cantt) के सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में भर्ती कराया गया है. अनिल विज ने शनिवार को एक ट्वीट (tweet) कर यह जानकारी दी. विज को ट्रायल के दौरान कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विट कर दी ये जानकारी Tweeted this information

अनिल विज ने ट्वीट कर (Anil Vij tweeted) कर बताया, ''मैं कोरोना टेस्ट (corona test) में पॉजिटिव (corona positive) पाया गया हूं और अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हूं. वे सभी जो मेरे संपर्क में आए हैं, वो भी अपना कोरोना टेस्ट करवाएं.''

Covaxin का टीका ट्रायल के दौरान लगाया गया था Covaxin trial

अनिल विज को कोरोना महामारी (Covid-19 ) से बचाव के लिए भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा निर्मित टीके कोवैक्सीन (Covaxin) के तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान 20 नवंबर को अंबाला के एक सरकारी अस्पताल (government hospital) में कोवैक्सीन की खुराक दी गई थी. भाजपा के 67 वर्षीय वरिष्ठ नेता (senior BJP leader) अनिल विज ने स्वेच्छा से सबसे पहले कोवैक्सीन टीका लगवाने के लिए वॉलंटियर (first volunteered) बनने की पेशकश की थी. कोवैक्सीन टीका स्वदेशी तौर पर (developed indigenously) विकसित किया जा रहा है.

 

देश के सभी लोगों को नहीं होगी वैक्सीन की जरूरत  Not all people of the country will need vaccine

कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) यानी ICMR ने चौंकाने वाला बयान दिया है. अब तक यह माना जा रहा था कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पूरे देश को वैक्सीनेशन की जरूरत पड़ेगी, लेकिन ICMR के डायरेक्टर जनरल डॉ. बलराम भार्गव (Dr. Balaram Bhargava) ने कहा कि वैक्सीनेशन (vaccination) की सफलता उसकी इफेक्टिवनेस पर निर्भर करती है. हमारा मकसद कोरोना की ट्रांसमिशन चेन (corona transmission chain) को तोड़ना है. अगर हम थोड़ी आबादी (critical mass) को वैक्सीन लगाकर कोरोना ट्रांसमिशन रोकने में कामयाब रहे तो शायद पूरी आबादी को वैक्सीन लगाने की जरूरत न पड़े.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

हरियाणा में कोविड-19 के 1,602 नए मामले 1,602 new cases of Covid-19 in Haryana

हरियाणा (Haryana) में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) के 1,602 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या (total infected people) राज्य में बढ़कर 2,40,841 हो गई. इसके अलावा 19 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,539 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग (health department) के बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में अभी 14,329 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में स्वस्थ होने की दर 93 प्रतिशत है. राज्य के गुरुग्राम (Gurugram) में 423 और फरीदाबाद (Faridabad) में संक्रमण के 336 मामले पाए गए हैं.