Haryana Board Exam Date 2021: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं 12वीं की सालाना परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होंगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसकी मंजूरी दे दी है. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 14 जनवरी को हुई ऑनलाइन बैठक में रखे प्रस्तावों का निदेशक ने अनुमोदित कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निदेशक शैक्षणिक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव को भेजे पत्र में यह स्पष्ट किया है कि 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी और 31 मई तक चलेंगी.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी (Board of School Education Haryana) के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अनुमति मिल गई है. उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई तक बोर्ड परीक्षाएं होंगी.

बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते पाठ्यक्रम में 30 प्रतितश कटौती की गई है और पहली बार 50 फीसदी बहु विकल्पीय प्रश्न आएंगे.

हरियाणा की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में लाखों स्टूडेंट्स शिरकत करते हैं. पिछले साल 10वीं के बोर्ड एग्जाम में 3.37 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

4 मई से सीबीएसई बोर्ड एग्जाम (CBSE Board Exams 2021)

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी. ये परीक्षाएं 10 जून तक पूरी की जाएंगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च 2021 से शुरू की जाएंगी. परीक्षाओं के रिजल्ट का ऐलान 15 जुलाई, 2021 तक किया जाएगा.

कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार सीबीएसई ने दोनों कक्षाओं के लिए 30 फीसदी सिलेबस कम किया है. घटाए गए सिलेबस पर ही बोर्ड परीक्षाएं ली जाएंगी. इसके अलावा बोर्ड ने पेपर पैटर्न में भी कुछ अहम बदलाव किए हैं.

पिछले दिनों शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की डेट शीट जारी की थी.

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें