Full List of IPL Top wicket-takers 2021 Latest news in hindi: आरसीबी (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आईपीएल 2021 में पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमा लिया है. हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने इस सीजन 15 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 32 विकेट झटकने का काम किया. हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है, हालांकि, उनकी टीम प्लेऑफ से आगे नहीं बढ़ सकी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ चार विकेट झटकने के साथ ही हर्षल पटेल (Harshal Patel) इस रेस में काफी आगे बढ़ गए थे. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे. आवेश खान (Avesh Khan) ने 16 मुकाबलों में 24 विकेट झटकने का काम किया है. भारतीय वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए इस सीजन 21 विकेट लेने में कामयाब रहे. 

जसप्रीत बुमराह ने इस सीजन 21 विकेट अपने नाम किया. भारतीय वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा मोहम्मद शमी भी गेंद से कमाल कर रहे हैं. आईपीएल में मौजूदा समय में पंजाब किंग्स की टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक विकेट झटकने का काम किया. मोहम्मद शमी ने 14 मुकाबलों में 19 विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का फॉर्म में होना टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. 

पर्पल कैप के लिए इन खिलाड़ियों के बीच छिड़ी थी जंग

32 विकेट- हर्षल पटेल (15 मैच)

24 विकेट- आवेश खान (16 मैच)

21 विकेट- जसप्रीत बुमराह (14 मैच)

19 विकेट- मोहम्मद शमी (14 मैच)

18 विकेट- राशिद खान (14 मैच)