Haridwar Kumbh 2021: हरिद्वार में लगे कुंभ मेला में अगर आप जाने वाले हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. शाही स्नान दो ध्यान में रखते हुए आगामी 11 से 14 अप्रैल 202ग के बीच हरिद्वार रेलवे स्टेशन (Haridwar Railway Station) पर कोई भी ट्रेन नहीं रुकेगी. एएनआई की खबर के मुताबिक, 12 अप्रैल से 14 अप्रैल महाकुंभ में शाही स्नान कार्यक्रम के चलते यह फैसला किया गया है. खबर के मुताबिक, इस दौरान पैसेंजर्स को स्टेशनों से बस के जरिए मेले तक पहुंचाया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन स्टेशनों पर पैसेंजर्स को उतरना होगा (Passengers will have to land at these stations)

खबर में कहा गया है कि ज्वालापुर, रुड़की और लक्सर स्टेशन पर सभी ट्रेनों का स्टॉपेज होगा. यात्रियों को इन्हीं स्टेशन पर उतरना होगा और फिर यहां से बस या शटल सर्विस के जरिए हरिद्वार पहुंचाया जाएगा. हरिद्वार में 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कुंभ में शाही स्नान का आयोजन होना है. शाही स्नान 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या और 14 अप्रैल को मेष संक्रांति पर होगा. 27 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा पर होने वाले शाही स्नान पर सभी 13 अखाड़े और लाखों श्रद्धालु स्नान करेंगे. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.