अनलॉक 5.0 (Unlock 5.0) में तमाम गतिविधियां सामान्य होने पर ज्यातार लोगों का प्लान अपने शहर से बाहर निकलकर सैर-सपाटे है. पिछले 6 महीनों से पहले घरों में फिर शहरों में लॉक लोग परिवार के साथ आउंटिंग के लिए बेचैन होते दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली और आसपास के लोगों के लिए सबसे अच्छा टूरिस्ट स्थल हरिद्वार (Haridwar) है. कम समय और कम खर्चे में कुछ देर भागमभाग भरे जीवन से दूर गंगा के शीतल जल में खुद को तरोताजा रखने के लिए हरिद्वार सबसे अच्छा स्थान है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन जो लोग हरिद्वार जाने का प्लान बना रहे हैं उन्हें इस खबर से जरूर धक्का लग सकता है कि वे फिलहाल हरिद्वार की गंगा (Haridwar Ganga) में डुबकी नहीं लगा पाएंगे. 

1 महीने नहीं रहेगा गंगाजल

उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक एक महीने के लिए हरिद्वार की गंगा का पानी बंद कर दिया है. यानी पूरा एक महीना हरिद्वार और उससे जुड़ी नहरें पूरी तरह से सूखी रहेंगी. उत्तराखंड सरकार ने यह फैसला हरिद्वार की गंगा की सफाई के चलते लिया है. 

 

जानाकारी के मुताबिक, हरिद्वार में सफाई के चलते पूरा एक महीने के लिए अपर गंगा कैनाल का पानी बंद कर दिया जाएगा. इससे हरिद्वार की गंगा में पानी नहीं आएगा. उत्तराखंड सरकार के इस फैसले से अपर गंग नगर जुड़ी एक दर्जन से अधिक सहायक नहरों में पानी नहीं आएगा.

इस एक महीने के दौरान हरिद्वार समेत उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पानी की किल्लत हो सकती है. हरिद्वार से आने वाले गंगा जल से नोएडा और गाजियाबाद में सप्लाई होती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

हर साल होती है सफाई

हालांकि नहरों की सफाई का काम हर साल किया जाता है और इस दौरान लगभग एक महीना गंग नहर सूखी रहती है. हर साल अक्टूबर के महीने में हरिद्वार में गंगा की साफ-सफाई का काम किया जाता है. 

पेयजल की किल्लत

उधर, उत्तर प्रदेश प्रशासन का दावा है कि गंग नगर में पानी की सप्लाई नहीं होने से पैदा होने वाली पानी किल्लत का सामना करने के लिए उसने पूरी तैयारी कर ली है. गंग नगर में पानी की सप्लाई बंद होने के बाद दिल्ली और गाजियाबाद को अगले 2-3 दिन तक तो गंगाजल मिलता रहेगा. इसके बाद अन्य साधनों से पानी की सप्लाई की जाएगी.