सरकारी महकमों की लापरवाही अक्सर सामने आती रहती है, जिसके कारण आम आदमी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासबात ये है कि अपनी गलतियों को विभाग स्वीकार भी नहीं करता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सामने आया है. यहां बिजली विभाग ने एक बुजुर्ग दंपति के घर 128 करोड़, 45.95 लाख रुपये का बिजली का बिल भेज दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हापुड़ के ग्राम चमरी में रहने वाले बुजुर्ग शमीम के घर जब बिजली बिल आया तो बिल देखकर शमीम के पैरों तले जमीन ही खिसक गई. शमीम समझ ही नहीं पा रहा था कि उसका बिल कितने रुपये का है. काफी हिसाब लगाने के बाद भी वह समझ नहीं पाया तो उसने बिल की रकम जानने के लिए अपने एक पड़ौसी की मदद ली. पड़ौसी ने बताया कि उसका बिजली का बिल 128 करोड़ रुपये का आया है. 

हालांकि शमीम ने इसे कुछ तकनीकी गलती माना और बिल ठीक कराने के लिए बिजली दफ्तर पहुंचे, लेकिन यहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. बिजली विभाग में तैनात स्टॉफ ने कहा कि पहले पूरा बिल जमा कराएं तभी वह कोई कार्रवाई करेंगे. 

बिल का भुगतान नहीं करने पर बिजली विभाग ने शमीम के घर का कनेक्शन काट दिया है. शमीम बिल को लेकर लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

शमीम ने बताया कि हर बार 700 रुपये महीने के आसपास उसका बिल आता है और वह हमेशा समय पर बिल जमा कर देता है, लेकिन इस बार का बिल देखकर उसके तो होश ही फाख्ता हो गए.