Gujarat Civic Body Election Results 2021 : गुजरात में छह महानगरपालिकाओं के लिए वोटों की गिनती (Gujarat Civic Polls Result) शुरू हो गई है. छह महानगरपालिकाओं अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर और भावनगर में रविवार (21 फरवरी) को वोट डाले गए थे और 48.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. गुजरात स्‍थानीय निकाय चुनाव (Gujarat Civic Body Election Results 2021) के अब तक जारी रिजल्‍ट में BJP का खाता खुल चुका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अहमदाबाद Ahmedabad Civic Body Election Results 2021) में बीजेपी 7 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है. अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर तथा भावनगर में 22 स्थलों पर मतगणना हो रही है. जामनगर में बीजेपी 4 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है. भावनगर में बीजेपी 5 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है. राजकोट में भी बीजेपी 5 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है. सूरत के वार्ड नंबर 4 की चार सीटों और वार्ड नंबर 8 की चार सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है.

2275 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

Gujarat Civic Body Election Results 2021 : बता दें कि छह महानगरपालिकाओं में कुल मिलाकर 2275 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज होगा. इनमें से 577 भाजपा के, 566 मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, 91 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, 470 आम आदमी पार्टी, 353 अन्य दलों के तथा 228 निर्दलीय हैं. राज्य की कई नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुका पंचायतों में 28 फरवरी को मतदान होगा और उसकी मतगणना दो मार्च को होगी.

किस नगरपालिका में हुई कितनी वोटिंग

नगरपालिका    वोटिंग प्रतिशत

अहमदाबाद    42.53

सूरत    46.09

राजकोट    50.75

वडोदरा    47.99

जामनगर    53.64

भावनगर    49.47

कुल    48.15

बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला

गुजरात की इन छह महानगरपालिकाओं में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मुख्य विपक्षी कांग्रेस (Congress) के बीच है. अभी सभी छह महानगरपालिकाओं में भाजपा का कब्जा है और पार्टी का पिछले कई कार्यकाल से इन छह नगर निगमों पर शासन रहा है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया है कि वह बीजेपी और कांग्रेस के सामने एक प्रभावी विकल्प होगी, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रही है.