गुजरात सेकंडरी और हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (GS and HSEB) ने क्‍लास 12वीं के सप्‍लीमेंटरी एग्‍जाम के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है. वेबसाइट पर दिए नोटिफिकेशन के मुताबिक जनरल स्‍ट्रीम के जो छात्र 12वीं बोर्ड के पेपर में बैठे थे और सप्‍लीमेंटरी पेपर देना चाहते हैं वे इसके लिए ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब तक कर सकते हैं अप्‍लाई

बोर्ड के मुताबिक 13 जुलाई तक gseb.org पर ऑनलाइन अप्‍लाई किया जा सकता है. अप्‍लाई करने से पहले वेबसाइट पर दिए निर्देश ढंग से पढ़ लें. हर विषय के लिए 150 रुपए फीस देनी होगी. 

ऐसे करें अप्‍लाई

GSHSEB 2020 की वेबसाइट पर जाएं

Class 12 General Supplementary exam link पर क्लिक करें.

अब सीट नंबर भरें और एडमिट कार्ड में दिए स्‍कूल इंडेक्‍स नंबर को भी डालें.

लिंक में मांगी गई जानकारी भरने के बाद फॉर्म सब्मिट कर दें.

Zee Business Live TV

गुजरात बोर्ड की क्‍लास 12वीं के पेपर 5 से 16 मार्च के बीच हुए थे. इसके बाद रिजल्‍ट 14 जून को आए थे. Coronavirus mahamari के कारण रिजल्‍ट आने में देर हुई. वहीं गुजरात बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के नतीजे 9 जून 2020 को जारी किए थे. इस बार छात्रों का पास प्रतिशत 60.64% रहा है. साथ ही 90% पाने वाले छात्रों की संख्‍या भी घटी है. 

इस बार कुल 1671 छात्रों को ही 90% से ऊपर नंबर मिले हैं. जबकि बीते साल 3302 छात्रों के 90% से ऊपर नंबर आए थे. गुजरात में 10वीं के लिए 5 से 21 मार्च तक बोर्ड परीक्षा हुई थी.