RT-PCR test rate: प्राइवेट लैब में कोरोनावायरस के लिए आरटी-पीसीआर जांच की कीमत (RT-PCR test) घटने का सिलसिला शुरू हो गया है. राजस्थान और दिल्ली के बाद अब गुजरात और उत्तर प्रदेश में भी सरकारों ने कीमतें घटाने का फैसला कर लिया है. गुजरात में टेस्ट की कीमत 1500 रुपये से घटाकर 800 रुपये कर दी गई है. इसी तरह, उत्तर प्रदेश में सरकार ने यह रेट घटाकर 700 रुपये कर दिया है. अब तक कोरोना टेस्ट सस्ती कीमत पर करने में दिल्ली, गुजरात से भी यूपी आगे निकल चुका है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि सरकार की तरफ से लिया गया यह फैसला लागू हो गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विजय रूपानी की अगुवाई में हुई एक बैठक में प्राइवेट लैब (RT-PCR test in private lab) में रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज चेन रिएक्शन (RT-PCR) जांच की लागत को कम करने का फैसला किया गया.

दिल्ली ने भी घटाए दाम (RT-PCR test Rate in Delhi)

बता दें कि एक दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने भी कोरोना जांच की दर कम करने का ऐलान किया था. दिल्ली में कोरोना महामारी (corona epidemic) के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi government) ने आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए यह फैसला किया था.

यह भी पढ़ें- वैक्सीन को लेकर आपका टाइम कब आएगा, डॉ. हर्षवर्धन ने दी टाइमलाइन

 कोरोना जांच की दर (RT-PCR test Charges)

दिल्ली में प्राइवेट लैब में RT-PCR टेस्ट कराने के लिए 2400 रुपये देने होते थे. सरकार ने इसे घटा कर अब 800 रुपये कर दिया है. अब कोई प्राइवेट लैब वाला टेस्ट के लिए 800 रुपये से ज्यादा नहीं ले सकेगी. अगर कोई व्यक्ति प्राइवेट लैब वाले को अपने घर बुला कर सैंपल देता है तो लैब वाला अधिकतम 1200 रुपये चार्ज कर सकेगा. 

 

कोरोना वैक्सीन पर सरकार की नजर (Covid-19 Vaccine)

कोरोना वैक्सीन को लेकर अंतिम चरण के ट्रायल चल रहे हैं. बहुत जल्द ही यह वैक्सीन लोगों को मुहैया होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) खुद वैक्सीन (vaccine) की तैयारियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं.

पीएम मोदी ने की कंपनियों से बात

कल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कोरोना के खिलाफ वैक्सीन (Corona Vaccine) ईजाद करने और उसके निर्माण का काम कर रही तीन टीमों से मुलाकात की और वैक्सीन विकास के लिए तमात संभावना के बारे में चर्चा की. ये टीमें पुणे की जेनोवा बायो फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई लिमिटेड और डॉ. रेड्डीज की लेबोरेट्रीज लिमिटेड हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) का कहना है कि 2021 के  शुरुआती 3-4 महीने में देश के लोगों को वैक्सीन मुहैया हो जाएगी. जुलाई-अगस्त (July-August) तक करीब 25-30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की योजना है.