GSEB SSC Result 2020  गुजरात बोर्ड से 10वीं परीक्षा के नतीजे 9 जून 2020 को जारी हो गए. इस बार छात्रों का पास प्रतिशत 60.64% रहा है. साथ ही 90% पाने वाले छात्रों की संख्‍या भी घटी है. इस बार कुल 1671 छात्रों को ही 90% से ऊपर नंबर मिले हैं. जबकि बीते साल 3302 छात्रों के 90% से ऊपर नंबर आए थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात सकेंड्री एण्ड हायर एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) के मुताबिक 7.3 लाख छात्रों में से सिर्फ 4.81 लाख छात्र पास हो पाए हैं. 

GSEB SSC Result 2020 : जो छात्र इस साल की 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना जीएसईबी एसएसएसी रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, gseb.org पर देख सकते हैं.

गुजरात में 5 से 21 मार्च तक बोर्ड परीक्षा हुई थी. अब तक, केवल GSEB HSC साइंस के नतीजे जारी किए गए हैं, जबकि GSEB आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणाम अभी भी आने बाकी हैं.

Zee Business Live TV

ऐसे चेक करें Gujarat class 10 SSC results 2020

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं

SSC Result 2020 पर क्लिक करें

दिए गए फॉर्म में अपना छह डिजिट का फॉर्म नंबर भरना होगा

गुजरात एसएससी परिणाम 2020 आपकी स्क्रीन पर दिखेगा

आप चाहें तो अपने आगे फ्यूचर के लिए इसे फाइल को पीडीएफ फॉर्मट में डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इसके अलावा छात्र अपने फोन पर SMS के जरिए भी अपना स्कोरकार्ड हासिल कर सकते हैं. उसके लिए मैसेज में (SSC SEAT NUMBER) को 56263 पर भेजना होगा. बता दें कि गुजरात बोर्ड द्वारा हायर सकेंड्री साइंस स्ट्रीम के लिए परिणामों की घोषणा 17 मई को की गयी थी. इसके बाद से ही राज्य में हायर सकेंड्री जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स एवं कॉर्मस) के लिए नतीजों और लिए सेकंडरी कक्षाओं के लिए परिणामों की इंतजार किया जा रहा है.