Covaxin manufacturing: केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्‍सीनेशन ड्राइव को रफ्तार देने के लिए एक बड़ा फैसला किया है. केंद्र ने कोरोना वैक्‍सीन कोवैक्‍सीन (Covaxin) के प्रोडक्‍शन के लिए भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की वैक्‍सीन मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैसेलिटी को मंजूरी दे दी है. यह प्‍लांट गुजरात के अंकलेश्‍वर (Ankleshwar, Gujarat) में है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अबतक 51.45 करोड़ से ज्‍यादा वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है. देश में अभी तीन वैक्‍सीन कोवैक्‍सीन, कोवि‍शील्‍ड और स्‍पूतनिक वी लगाई जा रही है. जल्‍द ही कुछ और वैक्‍सीन बाजार में उपलब्‍ध हो सकती हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

51.45 करोड़ से ज्‍यादा वैक्‍सीनेशन

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि अभी भी राज्‍यों, केंद्र शासित प्रदेशों और प्राइवेट अस्‍पतालों के पास 2.07 करोड़ डोज उपलब्‍ध है. सभी सोर्सेज से अब तक 52.56 करोड़ वैक्‍सीन की डोज उपलब्‍ध कराई जा चुकी है. 48,43,100 वैक्‍सीन डोज सप्‍लाई लाइन में है. मंत्रालय ने बताया कि नेशनल वैक्‍सीनेशन ड्राइव के तहत अबतक 51.45 करोड़ वैक्‍सीन डोज लगाई जा चुकी है. मोदी सरकार पहले ही सभी के लिए मुफ्त वैक्‍सीन का एलान कर चुकी है. प्रोडक्‍शन बढ़ने से ज्‍यादा से ज्‍यादा वैक्‍सीन उपलब्‍ध हो सकेगी.

अक्‍टूबर तक कोवोवैक्‍स

इस बीच, सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदर पूनावाला (Adar Poonawalla) ने  पिछले दिनों बताया कि इस साल अक्‍टूबर तक 18 साल से ज्‍यादा उम्र वालों के लिए कोवोवैक्‍स वैक्‍सीन (Covovax vaccine) लॉन्‍च हो जाएगी.  बच्‍चों के लिए यह वैक्‍सीन 2022 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) तक उपलब्‍ध होने की उम्‍मीद है. अदर पूनावाला ने संसद में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी थी. पूनावाला ने कहा था कि सीरम जल्‍द ही कोविशील्‍ड का प्रोडक्‍शन बढ़ाएगी, जिससे की डिमांड को पूरा किया जा सके. फिलहाल, सीरम की 13 करोड़ डोज हर महीने की प्रोडक्‍शन क्षमता है. 

J&J की सिंगल-डोज वैक्सीन को भी इमरजेंसी अप्रूवल

हाल ही में केंद्र सरकार ने अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल दे दिया. उम्मीद है कि जॉनसन एंड जॉनसन की ये वैक्सीन जल्द ही भारतीय बाजार में मिलनी शुरू हो जाएगी. इससे पिछले हफ्ते ही अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति मांगी थी.  बता दें कि अब भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए क्लिनिकल ट्रायल की जरूरत नहीं है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मांडविया ने ट्वीट कर बताया था कि अब भारत के पास 5 EUA वैक्सीन मौजूद हो गई हैं.