अगर आप अपने घर की गार्डनिंग में औषधीय गुणोंवाले पौधे लगाने की योजना बना रहे हैं और लंबे समय से इसे कर नहीं पा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है. क्योंकि सरकार ने अब औषधीय गुणोंवाले पौधों को घर के दरवाजे तक पहुंचाने का मिशन शुरू किया है. इनमें ऐसे औषधीय पौधे शामिल हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद तो हैं ही साथ ही कई बीमारियों को भी ठीक करने में ये बहुत उपयोगी साबित होते हैं.

75 लाख घरों का टार्गेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयुष मंत्रालय ने शुक्रवार को देश भर में 45 से अधिक स्थानों से 'आयुष आपके द्वार' अभियान की शुरुआत की. अभियान का उद्देश्य एक वर्ष में 75 लाख घरों में औषधीय पौधों वितरित करना है. औषधीय पौधों में तेजपत्ता, स्टीविया, अशोक, गिलोय, अश्वगंधा, लेमनग्रास, तुलसी, सर्पगंधा और आंवला शामिल हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कोरोना काल में बढ़ी थी खूब डिमांड

बता दें कि आयुष मंत्रालय आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में ये कार्मक्रम मना रहा है. इस महोत्सव के तहत मंत्रालय साल भर कई गतिविधां भी करेगा.  बता दें कि कोरोना काल में बड़े पैमाने पर इन औषधीय पौधों और उनके उत्पादों की डिमांड बढ़ी थी. काढ़ा तैयार करने के लिए विशेष तौर से लोगों ने इन औषधीय पौधों की ओर तेजी के साथ रुख किया था.

ये पौधे भी शामिल

15 किस्म के औषधीय पौधों में जटामांसी, अश्वगंधा, घृतकुमारी या एलोवेरा, शतावरी, गुग्गुलु, कालमेघ, ब्राह्मी भी शामिल हैं.  बता दें कि इस महोत्सव की शुरुआत भोपाल के शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के हर्बल गार्डन से की जाएगी.

आयुष राज्य मंत्री डॉ महेंद्र मुंजापारा ने नई दिल्ली में आयुष भवन से कर्मचारियों को औषधीय पौधे वितरित कर अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर डॉ. मुंजापारा ने औषधीय पौधों को अपनाने और अपने परिवार के एक हिस्से के रूप में इनकी देखभाल करने की अपील की.