Government rejigs Cabinet Committees: सरकार ने कैबिनेट कमेटियों में बड़ा फेरबदल किया है. इस बदलाव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) की अगुवाई वाली राजनीतिक मामलों की सभी अहम कैबिनेट कमेटियों में केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी, भूपेंद्र यादव और सर्बानंद सोनोवाल को शामिल किया गया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, किरेन रिजिजू और अनुराग ठाकुर को संसदीय मामलों की कैबिनेट कमिटी में जगह दी गई है. इस कमिटी के अध्‍यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं. इन बदलावों को लेकर केंद्रीय सचिवालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोटिफिकेशन के मुताबिक, कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्‍युरिटी और अप्‍वाइंटमेंट कमिटी ऑफ द कैबिनेट में कोई फेरबदल नहीं किया गया है. कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्‍युरिटी देश के सुरक्षा मामलों में फैसले करने वाली सबसे बड़ी संस्‍था है. जबकि, अप्‍वाइंटमेंट कमेटी ऑन सिक्‍युरिटी ज्‍वाइंट सेक्रेटरी और उससे ऊपर की सभी अहम नियुक्तियों पर फैसला करती है. कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्‍युरिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर सदस्‍य हैं.  वहीं, अप्‍वाइंट कमिटी में दो मेम्‍बर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हैं. 

कैबिनेट कमेटी ऑन इन्‍वेस्‍टमेंट एंड ग्रोथ में सिंधिया, राणे

प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली कैबिनेट कमिटी ऑन इन्‍वेस्‍टमेंट एंड ग्रोथ में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और अश्विनी वैष्‍णव को शामिल किया गया है. जबकि, कैबिनेट कमिटी ऑन एम्‍प्‍लॉयलमेंट एंड स्किल डेवलपमेंट में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव, भूपेंद्र यादव, रामचंद्र प्रसाद सिंह और जी कृष्‍ण रेड्डी को शामिल किया गया है. इस कमिटी के अध्‍यक्ष भी प्रधानमंत्री हैं.