भारत सरकार (Government of India) ने सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (facebook) को लेटर लिखकर सोशल मीडिया कंपनी की तरफ से इस्तेमाल किए जाने वाले एल्गोरिदम (facebook Algorithm) और प्रक्रियाओं की डिटेल्स मांगी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह कदम महत्व रखता है क्योंकि हाल ही में सामने आए फेसबुक के इंटरनल डॉक्यूमेंट्स बताते हैं कि कंपनी अपने सबसे बड़े बाजार भारत में भ्रामक सूचना, नफरत वाले भाषण और हिंसा पर जश्न से जुड़ी सामग्री की समस्या से दो-चार हो रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिकी मीडिया में आई ऐसी खबर

खबर के मुताबिक, अमेरिकी मीडिया में आई खबर के मुताबिक सोशल मीडिया के शोधकर्ताओं ने रेखांकित किया है कि ऐसे समूह और पेज हैं जो भ्रामक, भड़काऊ और धर्म विरोधी सामग्री से भरे हुए हैं. घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने फेसबुक को लेटर लिखकर कंपनी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एल्गोरिदम और प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी मांगी है.

भारत में किसके कितने यूजर

सरकार ने फेसबुक से उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों का ब्योरा भी देने को कहा है. इस मामले में संपर्क करने पर फेसबुक ने किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. इस साल की शुरुआत में भारत सरकार की तरफ से बताए आंकड़ों के मुताबिक, देश में 53 करोड़ लोग व्हाट्सऐप का, 41 करोड़ फेसबुक (facebook users in india) का और 21 करोड़ लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि भारत ने इस साल की शुरुआत में नए आईटी मध्यस्थ नियम लागू किए, जिसका उद्देश्य ट्विटर और फेसबुक सहित बड़ी तकनीकी कंपनियों के लिए अधिक जवाबदेही लाना है.