देश में मधुमेह की समस्या एक बड़ा आकार लेते जा रहा है. अब ये क्लास को छोड़कर मास यानी एक वर्ग विशेष को छोड़कर जनसाधारण को भी अपना शिकार बनाने लगा है. भले ही डॉक्टर्स इसे बीमारी नहीं एक डिसऑर्डर मानते हैं, लेकिन ये सच है कि खून में इंसुलिन का संतुलन बनाए रखने के लिए जिन दवाओं की जरूरत होती है  वह अक्सर आम जनता की पहुंच से बाहर हो जाता है. मधुमेह की दवाओं की अनदेखी जानलेवा भी साबित होती है. ऐसे में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है और मधुमेह रोधी दर्जन भर दवाओं की कीमतों की अधिकतम सीमा तय कर दी है. इससे अब ये दवाएं सस्ती हो जाएंगीं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने सोमवार को 12 एंटी-डायबिटिक जेनेरिक दवाओं के लिए अधिकतम कीमतें तय कीं. उन्होंने कहा कि इनमें ग्लिमेपाइराइड गोलियां, ग्लूकोज इंजेक्शन और इंटरमीडिएट एक्टिंग इंसुलिन दवा शामिल हैं. भारत में बढ़ते डायबेटिक मरीजों के लिए इलाज पहुंच के भीतर लाने के लिए इस तरह कदम की बहुत जरूर थी. दवा मूल्य नियामक ने एक ट्वीट में कहा कि, "हर भारतीय के लिए डायबिटीज़ जैसी शारीरिक समस्या के इलाज को संभव बनाने के लिए NPPA ने 12 मधुमेह रोधी जेनेरिक दवाओं की कीमतों को कम करने के लिए कदम उठाए हैं."

इतनी थी दवा की कीमतें

इन दवाओं में 1 mg ग्लिमेपाइराइड टैबलेट शामिल हैं, जिसकी कीमत 3.6 रुपये प्रति टैबलेट है. इसके 2 mg की अधिकतम सीमा 5.72 रुपये प्रति टैबलेट निर्धारित की गई थी. 25 फीसदी स्ट्रेंथ वाले 1 ml ग्लूकोज इंजेक्शन की अधिकतम कीमत 17 पैसे रखी गई, तो, 1 ml इंसुलिन इंजेक्शन की अधिकतम लागत 15.09 रुपये होगी. इसी तरह, 40 IU/ml पॉवर वाले 1 ml इंटरमीडिएट एक्टिंग (NPH) सॉल्युशन इंसुलिन इंजेक्शन की अधिकतम कीमत 15.09 रुपये तय की गई थी. वहीं 40 IU/ml 1 ml प्रीमिक्स इंसुलिन 30:70 इंजेक्शन की कीमत भी 15.09 रुपये है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

इतनी तय कर दी गई है कीमत

NPPA ने आगे कहा कि 500 ​​पॉवर वाली मेटफॉर्मिन इंस्टेंट रिलीज टैबलेट की अधिकतम कीमत 1.51 रुपये प्रति टैबलेट तय की गई है. 750 मिलीग्राम की दवा की कीमत 3.05 रुपये प्रति टैबलेट और 1,000 mg पॉवर की कीमत 3.61 रुपये प्रति टैबलेट होगी. 1000 mg मेटफॉर्मिन कंट्रोल रिलीज टैबलेट की अधिकतम कीमत 3.66 रुपये होगी. इसके अलावा, 750 mg पॉवर की दवा की कीमत 2.4 रुपये प्रति टैबलेट है. मेटफोर्मिन कंट्रोल रिलीज टैबलेट की अधिकतम कीमत 500 mg प्रति टैबलेट 1.92 रुपये है.

BE की कोरोना वैक्सीन जल्द

हैदराबाद स्थित दवा कंपनी Biological E लिमिटेड (BE) नवंबर के अंत तक अपनी कोविड 19 वैक्सीन 'कॉर्बेवैक्स' लॉन्च कर सकती है. कंपनी 10 करोड़ डोज के साथ वैक्सीन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह जानकारी हैदराबाद स्थित कंपनी BE की प्रबंध निदेशक महिमा दतला ने दी. संयुक्त राज्य अमेरिका के अंतर्राष्ट्रीय विकास वित्त निगम (DFC) के साथ एक समझौते के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि उत्पादित खुराक को वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के कसौली में केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (CDL) को भेजा जा रहा है.