Universal Pass Cum Certificate: देश में कोरोना (Corona virus Cases) के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जब से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दी है तभी से कई राज्यों में कोरोना के नए मामलों बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सरकार लगतार वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) चला रही है, जिससे देश का हर नागरिक वैक्सीनेटेड हो जाए. लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लग गया है. वहीं मॉल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट समेत कई सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए आपको अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) दिखाना होगा, जिसमें आपकी दोनों डोज कंप्लीट होने चाहिए. इसके अलावा सरकार ने यूनिवर्सल पास कम सर्टिफिकेट (Universal Pass Cum Certificate) जारी किया है, जिसकी मदद से इन स्थानों पर एंट्री कर सकते हैं. 

दोनों डोज होनी चाहिए कंप्लीट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनो डोज ले ली हैं, (Fully Vaccinated) उनके लिए सरकार ने यूनिवर्सल पास कम सर्टिफिकेट (Universal Pass Cum Certificate) जारी कर दिया है. ये पास सार्वजनिक परिवहन (Public Transport) में यात्रा, कार्यालयों, मॉल, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) आदि में प्रवेश के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके बिना आपको एंट्री नहीं मिलेगी. Universal Pass को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

https://epassmsdma.mahait.org वेबसाइट पर विजिट करें.

  • इसके बाद Universal Pass For Double Vaccinated Citizens के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • वहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर फिल करें, जो आपने वैक्सीन लगवाते समय सब्मिट किया था. 
  • आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा.
  • OTP  सब्मिट करने के बाद प्रमाणपत्र प्रिंट या डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा.
  • इसमें फोटो अपलोड करने की सुविधा भी दी गई है.