भारत सरकार ने असम के लिए दूरदर्शन का अलग से चैनल DDAssam शुरू किया है. इस चैनल की लॉंचिंग के मौके पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आज मुझे खुशी है कि असम को अपना चैनल मिल रहा है. सन 2000 में एक चैनल पूरे पूर्वोत्तर भारत के लिए होता था लेकिन पूर्वोत्तर भारत के अनेक राज्यों में अलग अलग टीवी चैनल हैं, कुछ जगह ये 8 घंटे काम करते हैं. अरुणाचल में अरुण प्रभा चैनल है, अब असम के लिए एक अलग चैनल ज़रूरी था और वो आज शुरू कर दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि असम प्रकृति की विविधताओं से भरा है, असम के लोगों का कल्चर बहुत अच्छा है. पूरे पूर्वोत्तर भारत का कल्चर ही विविधताओं से भरा है और उसमे एकता का सूत्र भी है. इसलिए जरूरी है कि हर राज्य का अपना एक अलग दूरदर्शन चैनल हो.

असम के लिए शुरू किया गया चैनल डीडी फ्री डिश के जरिए भी देखा जा सकेगा. डीडी फ्री डिश एक बार लगवाने के बाद पूरे जीवन फ्री में 104 चैनल देखने की सुविधा देता है. सिर्फ एक सेट टॉप बॉक्स लाएं और मुफ्त में चैनलों का आनंद लें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह विज़न है कि पूर्वोत्तर भारत, भारत के लिए एक ग्रोथ इंजिन बने. क्योंकि यहाँ काफी ज्यादा प्राकृतिक सम्पदा है, यहाँ बहुत मेहनती और अच्छे लोग हैं. इसके साथ-साथ उद्योग के लिए या सर्विस सेक्टर के लिए जो चाहिए वह सब यहाँ है. सरकार पूर्वोत्तर भारत के विकास के लिए लगातार काम कर रही है.