केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के प्रमुख प्रमोद चंद्र मोदी (Pramod Chandra Mody) अगले और 6 महीने तक बोर्ड के अध्यक्ष बने रहेंगे. केंद्र सरकार ने उनके कार्यकाल को 6 महीने तक बढ़ा दिया है. उनके कार्यकाल में दूसरी बार इजाफा किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रमोद चंद्र मोदी (PC Mody) फरवरी 2015 में केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरमैन नियुक्त हुए थे.

पीसी मोदी भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के 1982 बैच के अधिकारी हैं. अब वे 28 फरवरी, 2021 तक इस पद पर बने रहेंगे.

फरवरी, 2019 में जब प्रमोद चंद्र मोदी सीबीडीटी के चेयरमैन (CBDT chairman) पद नियुक्त हुए थे, तो उनकी यह नियुक्ति अगस्त महीने तक के लिए थी. क्योंकि 31 अगस्त 2019 को वह रिटायर हो रहे थे.

 

लेकिन रिटायरमेंट से 2 दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने एक साल के लिए पी. सी. मोदी की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) आयकर विभाग (IcomeTax) की नीति निर्माण के लिए नोडल एजेंसी है. यह एक संवैधानिक संस्था है, इसकी स्थापना केन्द्रीय राजस्व बोर्ड अधिनियम, 1963 के तहत की गई है. प्रत्यक्ष कर नीति निर्माण के सन्दर्भ में यह देश की सर्वोच्च संस्था है, यह बोर्ड देश में प्रत्यक्ष कर कानून प्रवर्तन के लिए भी उत्तरदायी है.