FASTag mandatory: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के हाईवे से गुजरने वाले सभी वाहनों के लिए 1 जनवरी से फास्टैग अनिवार्य होने जा रहा था, लेकिन अब सरकार ने गाड़ी ऑनर्स को बड़ी राहत दी है. अब फास्टैग अनिवार्यता की लास्ट डेट बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है. अगर आपकी गाड़ी में फास्टैग नहीं है तो आपको इसे लगवाने के लिए डेढ़ महीने का समय मिल गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले NHAI की ओर से कहा गया था कि एक जनवरी से टोल प्लाजा पर कैश कलेक्शन बंद हो जाएगा. लेकिन अब इसकी समयसीमा बढ़ा दी गई है. Digital पेमेंट को बढ़ावा देने और टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर लगने वाली गाड़ियों की लंबी लाइन से छुटकारा पाने के लिए फास्टैग सिस्टम (FASTag System) जरूरी किया गया है. 

यहां से खरीद सकते हैं फास्टैग (Online Fastag Buy)

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मुताबिक, फास्टैग ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और पेटीएम से खरीदे जा सकते हैं. इसके अलावा आप किसी भी बैंक, पेट्रोल पंप या फिर टोल प्लाजा से भी फास्टैग खरीद सकते हैं. बैंक से फास्टैग लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि जिस बैंक में आपका खाता हो उसी से फास्टैग खरीदें.

पोर्ट भी करा सकते हैं फास्टैग (FASTag Port Service)

NHAI ने FASTag को मोबाइल नंबर की तरह पोर्ट (Port) भी कर पाएंगे. अगर आपका FASTag होल्‍डर सर्विस में कौताही बरत रहा है तो आप उसे Port करा सकते हैं. इस सुविधा के बाद आप FASTag उस बैंक या एजेंसी को रिटर्न करके और दूसरे बैंक से उसे ले सकते हैं. इसमें कार नंबर पहले वाला ही रहेगा. ग्राहक 3 महीने तक असंतुष्‍ट रहने के बाद ही Port सर्विस अपना सकते हैं.

आपको इतने रुपये में मिलेगा फास्टैग (Fastag Price)

आप फास्टैग को किसी भी बैंक से 200 रुपये में खरीद सकते हैं. फास्टैग को आप कम से कम 100 रुपये से रिचार्ज करवा सकते हैं. 

कैसे कराएं फास्टैग रिचार्ज (FASTag Recharge)

NHAI ने क्‍लीयर किया है FASTag को वहीं से Recharge कराएं, जहां से उसे खरीदा हो. यानी जिस बैंक से उसे लिया है वहीं Recharge कराना होगा. अगर ग्राहक दूसरे बैंक से FASTag रीचार्ज कराता है तो उसे 2.5 फीसदी लोडिंग चार्ज देना होगा. अगर आप अपने फास्टैग को 1 हजार रुपए का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको 25 रुपए ज्‍यादा देने होंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें