Ban on social media accounts news: सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को कहा कि सरकार ने सोशल मीडिया (social media) के ऐसे कई अकाउंट्स या हैंडल पर रोक लगाई है जिन्होंने ट्विटर (Twitter), यूट्यूब (YouTube) और फेसबुक (Facebook) पर फर्जी और भड़काऊ सामग्री डाली थी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, चंद्रशेखर ने कहा कि इन अकाउंट्स को चलाने वालों की पहचान की जा रही है और कानून के मुताबिक उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सामग्री में अपमानजनक बयान दर्शाए गए 

खबर के मुताबिक, नफरत भरी पोस्ट पर व्यापक कार्रवाई के बीच सूत्रों ने कहा कि जिस आपत्तिजनक सामग्री पर कार्रवाई की गई है वह कैबिनेट की एक ब्रीफिंग के फर्जी वीडियो से संबंधित है. सोशल मीडिया हैंडल पर डाले गए इस फर्जी वीडियो में प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसक विषयवस्तु और हिंदू महिलाओं के लिए अपमानजनक बयान दर्शाए गए हैं.

चंद्रशेखर ने शनिवार को ट्वीट किया कि सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट के लिए वर्कफोर्स काम कर रहा है. जिन हैंडल से ट्विटर, यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी/भड़काऊ सामग्री (Ban on social media accounts news) डालने का प्रयास किया गया है, उन पर रोक लगा दी गई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

खातों को चलाने वालों की पहचान की जा रही है

मंत्री ने कहा कि इस तरह के खातों को चलाने वालों की पहचान की जा रही है ताकि कानून के तहत कार्रवाई की जा सके. चंद्रशेखर ने शुक्रवार को एक ट्वीट का जवाब दिया जिसमें उनसे अनुरोध किया गया था कि ‘प्रधानमंत्री को दर्शाने वाले बहुत हिंसक वीडियो के निर्माताओं’ के खिलाफ कार्रवाई की जाए. मंत्री ने जवाब में कहा, काम जारी है. मंत्रालय इंटरनेट को सुरक्षित और भरोसेमंद रखने की तथा मध्यवर्तियों को सामग्री के लिए बहुत गंभीरता से जवाबदेह ठहराने की जिम्मेदारी लेता है.