Gold, silver rate today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. ग्‍लोबल मार्केट में नरमी के बीच शुक्रवार को घरेलू सराफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोने का भाव (Gold Rate)  283 रुपये घटकर 46,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. सोने के साथ-साथ चांदी में भी नरमी रही. चांदी के भाव (Silver Rate) हाजिर बाजार में 661 रुपये गिरकर 65,514 रुपये प्रति किलो पर आ गए. इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोना 46,853 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा था. जबकि, चांदी 66,175 रुपये प्रति किलो के भाव पर दर्ज की गई. 

ग्‍लोबल बाजार में रहा दबाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव देखा गया. इंटरनेशनल मार्केट में सोना गिरावट के साथ 1,799 डॉलर प्रति औंस और चांदी 25.15 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज की गई. कॉमैक्‍स पर शुरुआती ट्रेडिंग में 0.40 फीसदी की गिरावट देखी गई.

क्‍यों टूटा सोना?

एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज के सीनियर एनॉलिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि यूएस बॉन्‍ड यील्‍ड में तेजी से चलते सोने की कीमतों में बिकवाली देखी गई. इसका असर स्‍पॉट और फ्यूचर दोनों ही मार्केट पर दिखाई दिया. दिल्‍ली में 24 कैरेट गोल्‍ड का भाव 283 रुपये प्रति दस ग्राम टूट गया. 

MCX पर भी हुआ सस्‍ता

फ्यूचर मार्केट में भी गोल्‍ड की कीमतों में शुक्रवार को नरमी रही. हाजिर डिमांड कम रहने से मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोना 86 रुपये नरक पड़कर 47,517 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. अक्‍टूबर डिलिवरी कारोबार में 0.18 फीसदी की नरमी रही.