Gold rate Today: ग्‍लोबाल मार्केट में गोल्‍ड की कीमतों में रातोंरात कीमतों में आई गिरावट का असर शुक्रवार घरेलू बुलियन मार्केट (Delhi bullion market) में देखा गया. दिल्‍ली बुलियन मार्केट में 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 24 सितंबर 2021 को 365 रुपये टूटकर 45,141 रुपये प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर आ गया. सोने की कीमतों पर दबाव का असर चांदी (Silver rate today) पर नहीं देखा गया. बुलियन मार्केट में चांदी का हाजिर भाव 21 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 59,429 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किए गए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुलियन मार्केट में पिछले ट्रेडिंग सेशन के दौरान भाव देखें, तो सोने 45,506  रुपये प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर था. वहीं, चांदी में 59,408 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर खरीद-बिक्री की गई. दूसरी ओर, फ्यूचर मार्केट में शुक्रवार को गोल्‍ड में मामूली तेजी रही. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने के भाव 8 रुपये की बढ़त के साथ 46,064 रुपये प्रति दस ग्राम पर देखे गए. हाजिर डिमांड के चलते एमसीएक्‍स पर कीमतों को हल्‍का सपोर्ट मिलता नजर आया.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

क्‍यों सस्‍ता हुआ सोना?

HDFC सिक्‍युरिटीज के सीनियर एनॉलिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई. इसका असर शुक्रवार को घरेलू बाजार पर देखा गया. ग्‍लोबल मार्केट में हालांकि पिछले नुकसान की कुछ भरपाई करते हुए  सोना 1,750 डॉलर प्रति औंस के उपर देखा गया.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सविसेज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी का कहना है कि  इंटरनेशल मार्केट में सोना 1,750 डॉलर के करीब फिसलने के बाद स्थिर देखा गया. फेडरल रिजर्व पॉलिसी मीटिंग में टेपरिंग एक्‍शन के एलान और देर-सवेर ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की उम्‍मीद है. इस बीच निवेशक मार्केट का भी रुख कर रहे हैं. इससे गोल्‍ड की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है.

इंटरनेशनल मार्केट में भाव (Gold rate in international market) 

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्‍ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. गुरुवार को सोना 1,750 डॉलर प्रति औंस के नीचे चला गया था. हालांकि, शुक्रवार के सेशन में गिरावट की भरपाई दिखाई दी, लेकिन भाव में स्थिरता ही रही. न्‍यूयार्क कमोडिटी एक्‍सचेंज (कॉमैक्‍स) पर गोल्‍ड 1755 डॉलर प्रति औंस के स्‍तर पर ट्रेड करता नजर आया. चांदी में 22.68 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट कारोबार दर्ज किया गया.