GodFather Teaser: तेलुगू सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) कल यानी सोमवार, 22 अगस्त को अपना 67वां जन्मदिन मनाएंगे. मेगास्टार के 67वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले उनकी आने वाली पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म गॉडफादर (Godfather) का टीजर रविवार को देर शाम रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में चिरंजीवी के साथ बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) भी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के छोटे-से टीजर में चिरंजीवी का जबरदस्त एक्शन देखा जा सकता है, इसके साथ ही फिल्म में सलमान खान को भी एक एक्शन हीरो के रूप में पेश किया जा रहा है. यूट्यूब पर रिलीज किए गए 1.33 मिनट के टीजर को कुछ ही मिनटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं, इतना ही नहीं टीजर रिलीज होने के कुछ ही मिनटों में 41 हजार से ज्यादा यूजर्स इसे लाइक भी कर चुके हैं.

गॉडफादर के टीजर में ही दिख गए लीड एक्टर्स के जबरदस्त सीन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गॉडफादर के छोटे-से टीजर में फिल्म के लगभग सभी लीड एक्टर्स के जबरदस्त सीन्स देखने को मिल गए हैं. टीजर की शुरुआत चिंरजीवी की वापसी की घोषणा के साथ होती है. चिरंजीवी की वापसी की घोषणा से जहां कई लोग खुशी के मारे झूम उठते हैं तो फिल्म में कई किरदार भी हैं, जो मेगास्टार की वापसी से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. फिल्म में चिरंजीवी के हेटर्स में राज्य के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. तो वहीं, सलमान खान इस फिल्म में चिरंजीवी के कट्टर समर्थक दिखाई दे रहे हैं. इतना कुछ जानने के बाद ये तो तय है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाने वाली है.

चिरंजीवी और सलमान खान के साथ ये एक्टर्स भी करेंगे लीड रोल

बता दें कि गॉडफादर का टीजर तेलुगू के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया है. इस फिल्म में चिरंजीवी और सलमान के साथ-साथ नयनतारा, पुरी जगन्नाथ और सत्य देव भी नजर आएंगे. फिल्म को मोहन राजा डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि राम चरण, आरबी चौधरी और एनवी प्रसाद इसके प्रोड्यूसर्स हैं. फिल्म में थमन एस. का म्यूजिक है. इस तेलुगू फिल्म को रुद्र साउंड सॉल्यूशंस ने हिंदी में डब किया है.