Gaon Ki Beti Scholarship 2022: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहे गांव की बेटी योजना (Gaon Ki Beti Yojna) स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट करीब है. ऐसे में अगर आप या आपके जानने वाली किसी छात्रा ने अब तक यहां रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो जल्द ही करा लें. छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए मध्य प्रदेश सरकार की ओर से यह योजना चलाई जा रही है, जिसका फायदा राज्य की जरूरतमंद बेटियां उठा सकती हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राएं इस योजना के तहत ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगी. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 20 जनवरी 2022 है. योजना के तहत बेटियों को 10 महीने तक लगातार 500 रुपये प्रति माह की स्कॉलरशिप दी जाएगी. इस योजना के जरिए सरकार की कोशिश बेटियों को पढ़ाई के प्रति उत्साह बनाए रखने की है. सरकार की इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए मदद मिलती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

स्कॉलरशिप पाने के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान

इस स्कॉलरशिप का फायदा गरीब और जरूरतमंद लड़कियां उठा सकती है. स्कॉलरशिप को पाने के लिए गांव की छात्रा होना जरूरी है. कक्षा 12वीं फर्स्ट डिविजन में पास की हो यानी 60 परसेंट से ज्यादा स्कोर किया हो. मध्य प्रदेश की मूल निवासी होना चाहिए. अगर ये सभी बातें आप पर फिट बैठती हैं तो आप भी इसके लिए तुरंत अप्लाई कर सकती हैं. वहीं ‘प्रतिभा किरण योजना’ (Pratibha Kiran Scholarship) मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र में पढ़ने वाली उन मेधावी छात्राओं के लिए है, जो आर्थिक रूप से पिछड़ी हुई हैं. 

अप्लाई करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका

इन स्कॉलरशिप योजनाओं का लाभ उठाने के लिए छात्राओं को एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. अप्लाई करने से पहले स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल (State Scholarship Portal) पर रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in पर जाएं. इसके बाद स्क्रीन पर Gaon Ki Beti Yojna का लिंक दिखेगा जिसे ओपन करते ही Registered, Log in Here का आप्शन आ जाएगा. यहां से छात्राएं रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं. वहीं रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन फॉर्म को भरा जा सकता है.