G20 Summit Varanasi: वाराणसी में हो रहे G20 सम्मेलन में पीएम मोदी का संदेश, पीएम विश्वकर्मा योजना का भी किया जिक्र
आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जी20 कल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक में पीएम ने वीडियो संदेश दिया. जानिए उन्होंने इस बीच क्या कहा.
वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. वहां जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो पीएम नरेंद्र मोदी उसमें शामिल जरूर होते हैं. आज शनिवार को वाराणसी में जी20 में संस्कृति मंत्रियों के कार्यक्रम में भी पीएम मोदी का वीडियो चलाया गया. जानिए पीएम मोदी ने वाराणसी में जी20 कल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक में वीडियो संदेश में क्या कहा.
पीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि हम वाराणसी में मिल रहे हैं जो मेरा संसदीय क्षेत्र है. काशी न केवल दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर है, यहां से कुछ ही दूरी पर सारनाथ भी है, जहां भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था. यह वास्तव में भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी है.
पीएम ने कहा कि संस्कृति में एकजुट होने की अंतर्निहित क्षमता है. यह हमें विविध पृष्ठभूमि और दृष्टिकोण को समझने में सक्षम बनाती है. हम, भारत में अपनी शाश्वत और विविध संस्कृति पर बहुत गर्व करते हैं. हम अपनी अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को भी बहुत महत्व देते हैं.
पीएम बोले आने वाले महीने में भारत $1.8 बिलियन के शुरुआती परिव्यय के साथ 'पीएम विश्वकर्मा योजना' शुरू करने जा रहा है. यह पारंपरिक कारीगरों के लिए समर्थन का एक पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करेगा. यह उन्हें अपने शिल्प में फलने-फूलने और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में योगदान करने में सक्षम बनाएगा.