G20 Summit 2023: जी-20 सम्मेलन आज शनिवार 09 सितंबर से शुरू हो चुका है और रविवार 10 सितंबर तक चलेगा. दुनियाभर के तमाम देशों के राष्ट्र प्रमुख और प्रतिनिधि इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आ चुके हैं. भारत पहली बार इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इसको लेकर काफी तैयारी की गई है. यह प्रोग्राम दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया गया है.   G20 Summit 2023: दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया जी-20 सम्मेलन  को लेकर पूरे दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. प्रगति मैदान कार्यक्रम स्थल भारत मंडपम (Bharat Mandapam Pragati Maidan) को भव्य तरीके से सजाया गया है.  आपको बता दें कि पीएम मोदी तमाम देशों के साथ 15 द्विपक्षीय बैठक करेंगे. G20 Summit 2023: अगले साल ये देश करेगा मेजबानी जी-20 सम्‍मेलन का आयोजन अगली बार ब्राजील करेगा. यह प्रोग्राम रियो डी जनेरियो में होगा. G20 Summit 2023: G-20 ट्रोइका पहले पहले जान लें कि G-20 को कोई हेड ऑफिस नहीं  है. इसकी प्रेसीडेंसी हर साल बदलते रहती है, जैसे 2023 में इसकी प्रेसीडेंसी इंडिया के पास है. अब बार करते हैं G-20 ट्रोइका ये G20 प्रेसीडेंसी को हैंडल करता है. 2022 में G-20 की प्रेसिडेंसी इंडोनेशिया के पास थी, इंडोनेशिया ने इसकी प्रेसिडेंसी की थी. फिलहाल ट्रोइका में  इंडोनेशिया, इंडिया  और ब्राजील देश शामिल हैं. 1 दिसंबर 2022 से इंडिया की प्रेसीडेंसी शुरु हो गई है. G20 Summit 2023: जी-20 के सदस्य हैं ये देश जापान कोरिया गणराज्य मेक्सिको रूस सऊदी अरब दक्षिण अफ़्रीका तुर्किये यूनाइटेड किंगडम संयुक्त राज्य अमेरिका यूरोपीय संघ अर्जेंटीना ऑस्ट्रेलिया ब्राज़ील कनाडा चीन फ्रांस जर्मनी भारत इंडोनेशिया इटली