Mumbai Local Train: कहते हैं लोकल ट्रेन, मुंबईकरों की जान है. चाहे अमीर हो या गरीब, शायद ही कोई शख्स मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करने से बचा हो. लोकल ट्रेन (Local Train) मुंबई की लाइफलाइन कही जाती है. हालांकि कोरोना की वजह से मुंबई की लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) पर विराम जरूर लगा था लेकिन अब लोकल में सफर करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. 

ये लोग कर सकेंगे लोकल ट्रेन में सफर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है. महाराष्ट्र सरकार ने अपने एक आदेश में स्पष्ट किया है कि वैक्सीन की दोनों डोज (Fully Vaccinated) लेने वाले मुंबईकर अब दैनिक टिकट लेकर लोकल ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

a

महाराष्ट्र सरकार के आदेश के मुताबिक, वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद 15 दिन पूरा कर चुके लोगों को लोकल ट्रेन का डेली टिकट पर सफर करने की अनुमति मिल गई है. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने 1 नवंबर से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों को मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) में सफर करने की इजाजत दे दी है. 

मंथली पास बनवाना था जरूरी

बता दें कि अबतक मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को मंथली पास बनवाना जरूरी होता था. इस नियम की सबसे खराब बात यह थी कि अगर आपको महीने में एक या दो दिन के लिए मुंबई लोकल ट्रेन का सफर करना है तो आपको पूरी महीने का पास बनवाना होना था, जो किसी ना किसी के लिए महंगा पड़ता था.

महाराष्ट्र में कोरोना के कितने मामले?

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 1130 दैनिक मामले सामने आए थे. इसके बाद राज्य में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,09,906 हो गई है. इतना ही नहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 1.19 लाख नमूनों की जांच की गई है. महाराष्ट्र में फिलहाल 16905 मरीजों का इलाज जारी है, वहीं पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 2148 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.