Petrol, Diesel Prices Today: तेल कंपनियों ने 2 दिन की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. देश के चार प्रमुख महानगरों में आज यानी 20 अक्टूबर को पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ तो डीजल की कीमतें भी 37 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गईं. आज की बढ़ोत्तरी के बाद देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 106.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.92 रुपये प्रति लीटर हो गई है. बता दें कि देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम नए रिकॉर्ड हाई पर हैं. देश के ज्यादातर हिस्सें में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है.

महानगरों में क्या है भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्‍ली में पेट्रोल 106.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

मुंबई में पेट्रोल 112.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 102.89 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में आज पेट्रोल 106.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.03 रुपये प्रति लीटर है.

चेन्‍नई में पेट्रोल 103.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.26 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

भोपाल में आज पेट्रोल 114.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.15 रुपये प्रति लीटर है.

बेंगलुरु में आज पेट्रोल 109.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.75 रुपये प्रति लीटर है.

पटना में आज पेट्रोल 109.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.50 रुपये प्रति लीटर है.

लखनऊ में आज पेट्रोल 103.18 प्रति लीटर और डीजल 95.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 102.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.64 रुपये प्रति लीटर है.

अपने शहर में कैसे चेक करें रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमतें समय समय पर बदलती रहती हैं. इनके भाव रोज सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर के करीब

क्रूड में लगातार तेजी बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड सोमवार को 86 डॉलर के भी पार चला गया था. यह अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है. WTI Crude भी 83.73 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है. ब्रेंट क्रूड में तेजी के चलते आगे पेट्रोल और डीजल में की कीमतें और बढ़ सकती हैं.