Fuel Price Hike: पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने मंगलवार को लोकसभा में रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद देश में लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों पर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि कुछ विकसित देशों में पेट्रोल की कीमतों (Fuel Price Hike) में 50 फीसदी तक की वृद्धि हुई है, लेकिन भारत में तेल की कीमतें बस 5 फीसदी तक ही बढ़ी हैं. 

युद्ध से सभी देश हैं प्रभावित

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि युद्ध से प्रभावित हम अकेले देश नहीं हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है.

विकसित देशों में 50 फीसदी बढ़े तेल के दाम

आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि युद्ध के बाद विकसित और अन्य विकासशील देशों की तुलना में भारत में तेल की कीमतों में हुआ इजाफा काफी कम था. अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और श्रीलंका जैसे देशों में पेट्रोल की कीमतों में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. जबकि भारत के मामले में वृद्धि केवल 5 प्रतिशत थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

उन्होंने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद से इंटरनेशनल मार्केट में नेचुरल गैस की कीमतें भी कई गुना बढ़ गई हैं.

ऑपरेशन गंगा को लेकर कही ये बात

पुरी लोकसभा में यूक्रेन की स्थिति में अल्पावधि चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए उन्होंने इस आरोप को खारिज कर दिया कि 'ऑपरेशन गंगा' (Operation Ganga) एक 'ऑपरेशन ट्रांसपोर्ट' था न कि 'ऑपरेशन इवैक्यूएशन'.

हरदीप सिंह पुरी जो युद्धग्रस्त क्षेत्र से भारतीयों की निकासी के लिए यूक्रेन की सीमा से लगे देशों में भेजे गए विशेष दूतों में से एक थे, ने कहा कि भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा के अंतिम चरणों में यूक्रेन में फंसे हुए छात्रों को सीमावर्ती देशों में ले जाने के लिए यूक्रेन में बसों का इंतजाम किया था. इसे ऑपरेशन ट्रांसपोर्ट कहकर खारिज नहीं किया जा सकता है.