दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने आज भाई दूज (Bhai Dooj) के त्योहार पर महिलाओं को एक अनोखा गिफ्ट दिया है. दिल्ली में महिलाओं को आज से दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की में मुफ्त यात्रा (FREE TRAVEL) की सुविधा शुरू की गई है. योजना के मुताबिक, बस कंडक्टर मुफ्त यात्रा के लिए महिला मुसाफिर को 10 रुपये का पिंक टिकट (pink ticket) देंगे. बाद में राज्य सरकार कंडक्टरों द्वारा जारी टिकटों की संख्या के आधार पर बस मालिकों को इस राशि का भुगतान करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सोमवार की शाम इस योजना के बारे में ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में महिलाओं के लिए पिंक टिकट योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत अब लड़कियां/महिलाएं दिल्ली परिवहन निगम और क्लस्टर बसों में आज से मुफ्त यात्रा कर सकेंगी.

दिल्ली में इस समय करीब 3700 डीटीसी की बसें और करीब 1800 क्लस्टर स्कीम (cluster scheme) के तहत ऑरेंज बस चल रही हैं.

लेना होगा पिंक टिकट

इस योजना के तहत मुफ्त में यात्रा करने के लिए महिला मुसाफिरों को बस कंडक्टर से एक गुलाबी रंग का टिकट लेना होगा. चैकिंग के दौरान अगर किसी महिला मुसाफिर के पास पिंक टिकट नहीं मिला तो उसे बिना टिकट यात्रा का दोषी माना जाएगा. बस कंडक्टर ने कितनी पिंक टिकट जारी कीं, इसकी गणना के बाद 10 रुपये प्रति टिकट के हिसाब से दिल्ली सरकार बस मालिकों को राशि का भुगतान करेगी.

दिल्ली-एनसीआर में भी होगा फायदा

महिलाओं को मुफ्त यात्रा की योजना दिल्ली समेत एनसीआर में भी लागू होगी. इसका फायदा गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में डीटीसी की बसों में सफर करने वाली महिला मुसाफिरों को भी होगा. डीटीसी की एयरपोर्ट समेत अन्य स्पेशल सर्विस में भी यह नियम लागू रहेगा.

 

देखें Zee Business LIVE TV

बसों में तैनात होंगे 13000 मार्शल

बसों में मुसाफिर खासकर महिला मुसाफिरों की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली परिवहन निगम और क्लस्टर बसों (cluster bus) आज से ही मार्शल तैनात करने का फैसला किया है. दिल्ली की DTC और क्लस्टर स्कीम की सभी बसों में महिलाओं का सफर सुरक्षित करने के लिए 13,000 बस मार्शल तैनात किए गए हैं. इनमें 6,000 सिविल डिफेंस कर्मी और 7,000 पूर्व होमगार्ड हैं. इनमें 3,400 मार्शल पहले से ही बसों में तैनात थें.

मार्शलों को बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए खास ट्रेनिंग दी गई है.