Free Visas for foreign tourists: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में कमी को देखते हुए डेढ़ साल में पहली बार भारत जल्दी ही विदेशी पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे खोल सकता है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण मार्च 2020 में लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित टूरिज्म, आतिथ्य और एविएशन क्षेत्रों में नई जान डालने की कवायद में पहले पांच लाख विदेशी पर्यटकों (foreign tourists) को नि:शुल्क वीजा (Free Visa) जारी किए जाएंगे.

जल्द हो सकता है फैसला

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) के शीर्ष अधिकारी विदेशी पर्यटकों को देश में आने देने के लिए संभावित तारीख और तौर-तरीकों पर सभी हितधारकों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि विदेशी पर्यटकों (foreign tourists in India) को भारत आने देने की इजाजत दिये जाने के संबंध में एक औपचारिक घोषणा अगले दस दिन के भीतर की जा सकती है. यह फैसला देश में कोविड-19 के घटते मामलों के मद्देनजर लिया जा रहा है.

कोरोना के मामले

रविवार को देश में कोरोना वायरस के 30,773 नए मामले सामने आए जबकि कोरोना के एक्टिव मामले (Corona Active Cases) 3.32 लाख से कम हो गए हैं. शनिवार तक देश में 80 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

दिए जाएंगे पांच लाख निशुल्क वीजा

जानकारी के मुताबिक पर्यटकों को 31 मार्च 2022 तक नि:शुल्क वीजा अथवा पांच लाख नि:शुल्क वीजा (दोनों में से जो पहले पूरा हो) जारी किया जायेगा . देश में ई-पर्यटक वीजा मार्च 2020 से नहीं जारी किया जा रहा है.

अधिकारी ने कहा कि नि:शुल्क वीजा देने के इस कदम से भारत आने वाले पर्यटकों को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है. 

क्या है अभी वीजा फीस 

देश में एक महीने के वैध ई-टूरिस्ट वीजा (e-tourist visa) की लागत विभिन्न देशों के लिए अलग है, लेकिन इसकी औसत लागत लगभग 25 डॉलर है. एक साल के लिए मल्टीपल एंट्री वीजा (multiple entry e-tourists visa) की कीमत लगभग 40 डॉलर है.

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि वे अभी विचार कर रहे हैं कि किन शर्तों के साथ विदेशी पर्यटकों (foreign tourists in India) को देश में आने की अनुमति दी जाएगी. जैसे की फिलहाल सिर्फ पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को मंजूरी दी जाए और उन देशों को निगेटिव लिस्ट में रखा जाए, जहां कोरोना के मामले अधिक हैं.