Noida Metro News: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) बोर्ड की हुई बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 287.62 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दी गई. साथ ही बैठक में नोएडा सेक्टर- 51 और सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के बीच आवाजाही को आसान बनाने के लिए फुट ओवर ब्रिज (FOB) के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार (28 अप्रैल, 2022)  को यह जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनएमआरसी की मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) रितु महेश्वरी ने बताया कि मंगलवार को बोर्ड की हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए बजट प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता एनएमआरसी के अध्यक्ष कामरान रिजवी ने की.

नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो का नया रूट

नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो का नया रूट बनाया जाना है. इसकी डीपीआर को मंजूरी मिल चुकी है. पहले मृदा परीक्षण (Soil testing) जैसे काम किए जा चुके हैं. हालांकि अभी तक इस परियोजना की डीपीआर को केंद्र सरकार से मंजूरी नहीं मिली है. रितु माहेश्वरी ने कहा कि, "बोर्ड में इस परियोजना पर चर्चा हुई है. मई महीने में हर हाल में केंद्र से इसकी मंजूरी लेने का लक्ष्य तय किया गया."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

उन्होंने बताया कि, ‘‘बोर्ड को सेक्टर-51 और सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशनों के बीच एफओबी के निर्माण के बारे में बताया गया कि अब इसका निर्माण नोएडा प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा. यह काम एक साल के भीतर पूरा किया जाएगा. इस पर आने वाले पूरे खर्च का वहन नोएडा प्राधिकरण करेगा.’’ इससे नोएडा-दिल्ली ब्लू लाइन मेट्रो और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो के दोनों स्टेशन आपस में जुड़ जाएंगे.