Fire Alarm system in buses: यात्री बसों में आग लगने की घटना बेहद आम है.अक्सर हम इस तरह की खबरें सुनते रहते हैं कि बस में आग लगने के कारण हादसा हो गया, जिनमें कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है.इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways of India) ने एक बेहद जरूरी कदम उठाया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के सभी यात्री और स्कूल बसों (School Buses) में फायर डिटेक्शन एंड अलार्म सिस्टम (Fire Detection And Alarm System) लगाए जाएंगे. हालांकि, यह फायर अलार्म सिस्टम लंबी दूरी की बसों में फिलहाल यानी जो टाइप 3 की कैटगरी के अंतर्गत आते हैं उनमें लगाए जाएंगे. केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

फायर अलार्म से यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

एआईएस (ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड)-135 'टाइप III' बसों में लगाने जाने वाला यह फायर अलार्म लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.पहले यह बस के इंजन यानी की ड्राइवर के सीट के पास काम करती थी.लेकिन अब यह यात्रियों को भी खतरा होने पर पहले ही उसकी जानकारी देने का काम करेगी.अगर आग लगने की दुर्घटनाओं का पहले से पता चल जाए तो फिर इस तरह की घटनाओं पर ब्रेक लगाया जा सकेगा.

धुआं उठने की स्थिति में तुरंत बजेगा अलार्म

फायर अलार्म बजते ही यात्री तुरंत सतर्क होकर बसों से बाहर निकल सकेंगे.इसके अलावा बस, वैन एवं अन्य वाहनों से स्कूल जाने वाले बच्चों का सफर और ज्यादा सुरक्षित हो सकेगा.फायर सिस्टम के तहत आग लगने से पहले धुआं उठने की स्थिति में तुरंत अलार्म बजने लगेगा, जिससे बस चालक और यात्री सतर्क हो जाएंगे और प्रारंभिक स्तर पर ही आग को काबू करने में भी मदद मिलेगी.बसों में आग लगने की स्थिति में तुरंत अलार्म बजेगा और बस में सवार लोगों को समय पर सुरक्षित रूप से बाहर निकालते हुए आग को भी समय पर रोका जा सकेगा.लिहाजा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से किया गया यह प्रयास लोगों के जान बचाने का भी काम करेगी.