Zeishan Quadri cheating Case: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (Gangs of Wasseypur) के कलाकार डेफिनेट (Definite) के बारे में तो आपको पता ही होगा. डेफिनेट का किरदार इस फिल्म के लेखक जीशान कादरी (Zeishan Quadri) ने निभाया था. डेफिनेट का रोल करके चर्चा में आए जीशान एक बार फिर से चर्चा में हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, गैंग्स ऑफ वासेपुर, छलांग और हलचल जैसी मशहूर फिल्मों के राइटर जीशान कादरी ( Zeishan Quadri) के खिलाफ मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने हेराफेरी का मामला दर्ज किया है. उन पर डेढ़ करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है. 

जीशान के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में धारा-420 के तहत फ्रॉड करने का मामला दर्ज किया गया है. जीशान के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट प्रोड्यूसर जतिन सेठी ने दर्ज कराई है.

 

मुंबई से Filmcity जाने के जुमले पर योगी से भिड़े उद्धव, बोले-धमकी नहीं चलेगी

उन्होंने एक फिल्म 'मेरठिया गैंग्सटर' (Meeruthiya Gangsters) का निर्देशन भी किया है. यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी. मेरठिया गैंग्सटर फिल्म करने के पीछे बताया जा रहा है कि जीशान ने मेरठ में रहकर ही बीबीए ( Bachelor of Business Administration) की पढ़ाई की है. इसलिए वे मेरठ की कल्चर को अच्छी तरह से समझते हैं. 

जीशान इन दिनों अनुराग कश्यप के साथ गैंग्स ऑफ वासेपुर भाग-3 की पटकथा लिखने और निर्देशन, दोनों में मदद कर रहे हैं. 

फिल्मी दुनिया में एंट्री करने से पहले जीशान ने दिल्ली के एक कॉल सेंटर में भी काम किया था. उनका जन्म झारखंड (Jharkhand) के वासेपुर (Wasseypur) में हुआ था.