केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले चार वर्षों के दौरान मुद्रा योजना, वयवंदन योजना और आवास योजना जैसी कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है. हालांकि ज्यादातर लोगों को ये पता नहीं होता है कि केंद्र सरकार की किन योनजाओं के वे हकदार हैं, कौन सी योजनाएं उनके लिए बनी हैं, पात्रता की शर्तें क्या हैं और किस तरह इन योजनाओं के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसके चलते कई जरूरतमंद लोगों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. हालांकि अब केंद्र सरकार के नागरिक प्लेटफार्म MyGov की वेबसाइट - 'मेरी सरकार मेरे द्वार' के द्वारा जाना जा सकता है कि आप केंद्र सरकार की किन लाभकारी योजनाओं के पात्र हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MayGov की साइट merisarkarmeredwar.in कुछ आसान सवालों के जवाब देकर सरकारी योजनाओं के लिए अपनी इलिजिबिलटी चेक कर सकते हैं. आपको अपना जेंडर, जन्म का साल, दिव्यांगता की स्थिति और पेशा बताना होगा. परिवार की मासिक आय, वैवाहिक स्थिति, आप किस राज्य से हैं और आप किसी पर आश्रित हैं या नहीं, इसकी जानकारी भी देनी होगी. इसके बाद मोदी सरकार की जो योजनाएं आपके लिए हैं, उनकी पूरी सूची आ जाएगी.

आप इन योजनाओं की पूरी जानकारी, इसके तरह मिलने वाले लाभ, पात्रता की शर्तें तुरंत और बेहद नपेतुले शब्दों में पा सकते हैं. इतना ही नहीं, इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको लिंक भी मिलेगा, जहां ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. यहां आप जनऔषधि योजना, आयुष्मान भारत, उजाला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और मातृ वंदन योजना जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी पाई जा सकती है.

'मेरी सरकार, मेरे द्वार' पहल के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी सहायकों, बढ़ई, केंद्र सरकार के कर्मचारियों, निर्माण मजदूरों, बुनकरों, सैनिकों, रिटायर सरकारी कर्मचारी, किसानों, मछुआरों, प्रवासी मजदूरों, सफाई कर्मचारियों, राज्य सरकार के कर्मचारियों, छात्रों, ट्रांसपोर्टरों, बेरोजगारों और दिहाड़ी मजदूरों के लिए विशेष योजनाओं की जानकारी भी दी गई है.