आज के बाद (15 दिसंबर) से देश के सभी हाईवे पर फास्टैग (FASTag) अनिवार्य हो जाएगा. टोल प्लाजा पर यातायात को सुगम बनाने और टोल टैक्स की वसूली को आसान बनाने के लिए लागू किया जा रहा फास्टैग सिस्टम आज आधी रात से पूरे देश में लागू हो जाएगा. यह अधिसूचना सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी की गई है. अगर आपकी गाड़ी में फास्टैग नहीं होगा उसे टोल पार करने के लिए लगभग दो गुना शुल्क देना होगा. हर टोल पर फास्टैग वाली गाड़ियों के लिए स्पेशल लेन भी बनाई गई हैं.
 
आज कर लें ये काम
फास्टैग उपलब्ध कराने के लिए NHAI और बैंक, दोनों ने मिलकर देशभर में लगभग 27 हजार सेंटर बनाए हैं, जहां से आप अपनी गाड़ियों पर फास्टैग लगवा सकते हैं. अगर आप NHAI के अलावा कहीं और से इसे लगवाते हैं तो आपको चार्ज देना होगा. देश के लगभग सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक जैसे SBI, ICICI, HDFC, AXIS BANK से फ़ास्ट टैग ले सकते हैं. अमेज़न से भी ऑनलाइन फास्टैग खरीद सकते हैं. PAYTM के जरिये भी फ़ास्ट टैग खरीदा जा सकता है.बड़े पेट्रोल पंप पर भी फास्टैग खरीदने की सुविधा है. NHAI की ओर से फास्टैग की फ्री सुविधा के लिए सभी टोल प्लाजा पर बिक्री केंद्र लगाए गए हैं.  
 
होगी तेल की बचत
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 520 टोल प्लाजा पर 15 दिसंबर से फास्टैग शुरू हो जाएंगे. इन टोल नाकों से गुजरने वाले करीब 70 लाख वाहनों के रोजाना 3.50 लाख घंटे बचेंगे.  पूर देश में NHAI के 537 टोल नाके हैं. जिनमें से 520 चालू हैं. टोल प्लाजा पर फास्टैग शुरू होने से हर साल करीब 75,000 करोड़ रुपये का ईंधन बचेगा और बड़ी मात्रा में प्रदूषण में कमी आएगी.  
 
इस तरह करता है ये काम
आरएफआईडी (RFID) या रेडियो फ्रीक्वेंसी इन्फ्रारेड (radio frequency identification) डिवाइस, एक छोटी चिप या स्टीकर होता है जिसे आप अपनी गाड़ी के आगे वाले शीशे पर चिपका सकते हैं. इसी स्टीकर या चिप को फास्टैग (FASTag) कहते हैं.
Facebook Twitter Linkedin
 
फास्टैग से मिलेगी कई सुविधाएं
सरकार FASTag के दूसरे जगहों पर इस्तेमाल को भी व्‍यावहारिक बनाने पर सोच रही है. सरकार की योजना इसे पार्किंग, पेट्रोल भराने के लिए भी किया जाएगा. रोड एंड ट्रासपोर्ट मिनिस्‍ट्री ने Hyderabad एयरपोर्ट पर एक पायलट प्रॉजेक्ट शुरू किया है.
 
FASTag 2.0 की भी हो चुकी है तैयारी
FASTag 2.0 में सरकार चाहती है कि इससे पार्किंग, पेट्रोल पंप पर पेमेंट, ई-चालान जैसे काम आसानी से हो. परिवहन मंत्रालय के मुताबिक पायलट परियोजना की शुरुआत दो चरणों में हुई है. पहले, नियंत्रित रूप से पायलट आधार पर टेस्‍ट हुआ. इसमें केवल ICICI टैग का इस्‍तेमाल किया जाएगा. दूसरे चरण में FASTag का इस्‍तेमाल हैदराबाद एयरपोर्ट पर पार्किंग मकसद से होगा. इसमें अन्य बैंकों के टैग को भी रखा जाएगा.