FASTag news: ICICI बैंक और डिजिटल पेमेंट वॉलेट PhonePe ने FASTag जारी करने के लिए साझेदारी की है. इस साझेदारी से लोगों को घर बैठे  FASTag कार्ड की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. जो लोग ICICI बैंक के ग्राहक नहीं हैं वे भी इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोनपे से खरीद सकेंगे FASTag (Buy FASTag from PhonePe)

ICICI Bank के मुताबिक इस साझेदारी के तहत, फोनपे ऐप (PhonePe App) पर UPI का इस्तेमाल करके लोग नए FASTag के लिए ऑर्डर दे सकेंगे. बैंक ने कहा है कि इस साझेदारी से PhonePe App यूज करने वाले 28 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर को फायदा होगा. वे न सिर्फ इस ऐप के जरिए ICICI बैंक को FASTag के लिए ऑर्डर जारी कर पाएंगे बल्कि उसे ट्रैक भी कर सकेंगे. 

घर तक फ्री में होगी डिलीवरी (Home delivery will be free)

हमारी सहयोगी वेबसाइट जी न्यूज के अनुसार PhonePe App यूज करने वाले वे उपभोक्ता जो ICICI बैंक के ग्राहक भी हैं, उन्हें FASTag खरीदने के लिए स्टोर या टोल कलेक्शन स्टोर पर जाने की जरूरत नहीं होगी. ICICI बैंक के हेड (Unsecured assets) सुदीप्त रॉय ने कहा कि दोनों की इस साझेदारी से PhonePe इस्तेमाल करने वाले लाखों लोग आसानी से नए FASTag के लिए अप्लाई कर पाएंगे. इसके साथ ही इस FASTag की डिलीवरी भी उनके घर तक फ्री में की जाएगी. 

लॉकडाउन के बाद बढ़ी है ट्रैवलिंग (Traveling increased after lockdown)

उन्होंने कहा कि जो लोग फोन पे का इस्तेमाल करते हैं लेकिन वे ICICI Bank के ग्राहक नहीं हैं, वे भी इस सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे. वे भी UPI का इस्तेमाल कर अपना ऑर्डर दे सकेंगे और बाद में FASTag फ्री में उनके घर पहुंचा दिया जाएगा. 

टोल प्लाजा पर होता है इस्तेमाल (Used on toll plaza)

FASTag,भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) का एक ब्रांड नेम है. इसका इस्तेमाल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से बनाए गए टोल प्लाजा पर ई-टोलिंग और दूसरे काम में किया जाता है. FASTag की सफलता के बाद अब नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI), IHMCL और NHAI मिलकर देश के सभी नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के टोल प्लाजा के टोल भुगतान को पूरी तरह से डिजिटल बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.