Fastag at Yamuna Expressway: उत्तर प्रदेश (Uttar Praesh) के यमुना एक्सप्रेसवे  (Yamuna Expressway) पर 1 अप्रैल से फास्टैग (Fastag) की सुविधा शुरू हो जाएगी. इससे इस रूट से गुजरने वालों को काफी सुविधा होगी. यमुना एक्सप्रेसवे, जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड (Jaypee Infratech Limited) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के बीच इसको लेकर एक करार हुआ है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने बताया कि निजी राजमार्ग होने के कारण जेपी कंपनी ने फास्टैग (एक इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली) शुरू करने से मना कर दिया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनके बीच हुआ है करार (Agreement has been signed)

प्राधिकरण की सख्ती के बाद कंपनी तैयार हुई. इसे 15 फरवरी से शुरू होना था, लेकिन सभी तैयारियां पूरी ना होने की वजह से यह चालू नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि सोमवार को यमुना विकास प्राधिकरण, आईडीबीआई बैंक तथा जेपी इंफ्राटेक के प्रतिनिधियों के बीच एक करार हुआ. अब 1 अप्रैल से यहां फास्टैग की सुविधा शुरू हो जाएगी. 

15 फरवरी 2021 से हो गया है जरूरी (It has become necessary since 15 February 2021)

बीते 15 फरवरी 2021 से देश के सभी टोल नाको (FASTag on Toll Plaza) पर FASTag जरूरी हो गया है. Toll प्लाजा पर लगने वाली गाड़ियों की लंबी लाइन से छुटकारा पाने के लिए यह सिस्टम जरूरी किया गया है.

बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.