नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर आज दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली. लेकिन ये रैली कुछ ही समय बाद हिंसक आंदोलन में बदल गई. किसानों ने दिल्ली में घुसकर कई स्थानों पर जमकर तोड़फोड़ की. किसानों ने लाल किले पर चढ़कर अपना झंडा भी फहराया. किसानों के हंगामे के चलते दिल्ली की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चर्मरा गई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ग्रीन लाइन पर तमाम मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया. ग्रीन लाइन के अलावा लाल किले समेत कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए. 

बिगड़ते हालात को देखते हुए गृह मंत्रालय ने दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों की इंटरनेट सेवा रात 12 बजे तक के लिए ठप कर दी है.

दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशन बंद (Delhi Metro Stations Closed)

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro) ने किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए कई स्टेशनों पर प्रवेश और निकास बंद कर दिए गए हैं. यलो लाइन पर सामयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18/19, हैदरपुर बादली मोर, जहांगीर पुरी, आदर्श नगर, आजादपुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर, विश्व विद्यालय, विधानसभा और सिविल लाइंस के प्रवेश / निकास द्वार बंद हैं.

डीएमआरसी (DMRC) ने बताया कि ब्लू लाइन पर इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के प्रवेश / निकास द्वार बंद किए गए हैं, जबकि ग्रीन लाइन पर सभी स्टेशन बंद हैं. वॉयलेट लाइन पर आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर भी प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं. 

 

दिल्ली मेट्रो ने ग्रे लाइन के सभी मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिए हैं. दिल्ली गेट का मेट्रो स्टेशन भी दंर कर दिया गया है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बंद किए कई रास्ते (Traffic movement closed)

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44, जीटी करनाल रोड, बाहरी रिंग रोड, सिग्नेचर ब्रिज, जीटी रोड, आईएसबीटी रिंग रोड, विकास मार्ग, आईटीओ, एनएच-24, निजामुद्दीन, नोएडा लिंक रोड, पीरागढ़ी, बाहरी दिल्ली, पूर्वी-पश्चिमी दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैफिक को रोक दिया है. पुलिस के अपने ट्विट में कहा है कि लोग इन रास्तों पर जाने से बचे. 

दिल्ली पुलिस ने शंकर रोड से तालकटोरा रोड और मिंटो रोड को जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया है. पुलिस ने कापसहेडा चौक से बिजवासन रोड के ट्रैफिक को भी बंद कर दिया है. द्वारका से उत्तम नगर जाने वाले रास्तों पर भी पाबंदियां लगा दी हैं.

लाल किले पर लहराया झंडा (Farmers wave flags from at Red Fort)

बता दें कि दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च में हंगामा हो रहा है. शांतिपूर्ण प्रदर्शन का दावा करने वाले किसान कुछ जगहों पर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने दिल्ली की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए दिल्ली के आईटीओ पर पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ की और कई पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की. किसानों ने लाल किले पहुंच कर वहां की गुंबद पर अपना झंडा लहरा दिया. 

दिल्ली में जगह-जगह हंगामा हो रहा है. पुलिस और किसानों के बीच झड़प की खबरें आ रही हैं. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें