Kisan Andolan: नए कृषि कानूनों (new farm laws) के खिलाफ चल रहा किसान आंदोलन को आज भी जारी है. लेकिन अब यह आंदोलन बिखरने लगा है. जानकार बताते हैं कि किसानों का धरना-प्रदर्शन अब ज्यादा दिन नहीं चलेगा. पिछले 18 दिनों से चल रहा आंदोलन अब समाप्ति की ओर है. क्योंकि किसानों के एक संगठन ने सरकार का साथ देते हुए नए कृषि कानूनों का समर्थन किया है.   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिल्ला बॉर्डर पर धरना समाप्त (Normal traffic at Chilla border)

इस बीच नोए़डा-दिल्ली (Delhi-Noida) को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर (Chilla border) पर किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है. इस रास्ते को शनिवार देर रात फिर से खोल दिया गया. 

चिल्ला बार्डर पर किसानों के धरना-प्रदर्शन के चलते एक दिसंबर से नोएडा-दिल्ली लिंक रोड बंद था.

नोएडा के उप-पुलिस आयुक्त (डीसीपी) राजेश एस ने बताया कि किसान प्रदर्शन स्थल को खाली करने के लिए राजी हो गए और सड़क पूरी तरह से फिर से खुल जाएगी. कुछ प्रदर्शनकारी वहां अभी भी हैं लेकिन वे जल्द ही इसे खाली कर देंगे.

यह भी पढ़ें- PM Modi ने फिर कहा- कृषि सुधारों से नए बाजार मिलेंगे, छोटे किसानों को होगा फायदा

भारतीय किसान यूनियन-भानु (Bhartiya Kisan Union Bhanu) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आश्वासन के बाद उन्होंने चिल्ला बॉर्डर पर चल रहे धरने को समाप्त करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि धरना स्थल पर अखंड रामायण का पाठ हो रहा है और रविवार को उसका समापन हो जाएगा. उसके बाद पूरे मार्ग को खोल दिया जाएगा. 

किसान यूनियन नए कृषि कानूनों के समर्थन में (BKU-Bhanu Supports Farm Laws)

हरियाणा के किसान नेताओं (Haryana Farmers) ने कल कृषि मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर से मुलाकात कर नए कृषि कानूनों के पक्ष समर्थन दिया है. इन किसान नेताओं की अगुआई भारतीय किसान यूनियन के मान गुट के प्रमुख गुनी प्रकाश कर रहे थे. 

गुनी प्रकाश (Guni Prakash) ने कृषि मंत्री से मुलाकात कर उन्हें नए कानूनों के पक्ष में समर्थन पत्र सौंपा. किसानों ने नये कानूनों को जारी रखने की मांग करते हुए कहा कि नए कृषि कानूनों को समाप्‍त किए जाने की स्थिति में वे विरोध-प्रदर्शन करेंगे. किसानों ने कहा कि मौजूदा आंदोलन वास्‍तव में किसानों का आंदोलन नहीं है. 

इससे पहले भी हरियाणा के एक अन्‍य किसान संगठन ने कृषि मंत्री से 7 दिसम्‍बर को मुलाकात कर नए कृषि कानूनों पर अपना समर्थन दिया था.

किसानों से बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी मीडिया को बताया कि किसान नेताओं ने नए कृषि कानूनों को समर्थन देने के बारे में ज्ञापन दिया है. 

प्रधानमंत्री ने फिर जताया भरोसा (PM Modi New Farm Laws)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने फिर कहा है कि नए कृषि कानूनों से खेती और किसान, दोनों की स्थिति में सुधार होगा. किसानों की आमदनी बढ़ेगी. कल फिक्की के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि सरकार किसानों की आमदनी बढाने और उन्‍हें अधिक खुशहाल बनाने के लिए कई कदम उठा रही है. उन्‍होंने कहा कि आज किसान अपनी उपज को मंडियों के साथ-साथ उनके बाहर भी बेच सकते हैं और डिजिटल मंच के जरिए भी कृषि उपज की बिक्री की जा सकती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें: