Farmers protest News: कल 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली (farmers tractor rally on Republic Day) को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा इंतजामों के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. इसलिए जरूरी है कि आज से लेकर 27 जनवरी तक हरियाणा, उत्तर प्रदेश से दिल्ली आने वाले या फिर दिल्ली से इन जगहों को जाने से पहले पुलिस की एडवाइजरी (Haryana Police Advisory) जरूर पढ़ लें, नहीं तो आप बहुत बड़ी परेशानी में घिर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा पुलिस ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) और किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) को देखते हुए करनाल और दिल्ली के बीच बड़ी संख्या में सुरक्षा घेरे तैयार किए हैं. इस रूट पर पुलिस ने अलग से ट्रैफिक इंतजाम भी किए हैं. पंजाब और हरियाणा से ट्रैक्टरों पर सवार किसान इसी रूट से होते हुए दिल्ली आ रहे हैं.

तीन दिन प्रभावित रहेगा ट्रैफिक (Haryana Police Advisory)

हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि लोगों को 25 जनवरी से 27 जनवरी तक दिल्ली के लिए करनाल से दिल्ली (Karnal to Delhi) और रोहतक के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरोध का सामना करना पड़ेगा.

 

हरियाणा पुलिस ने कहा है कि इस दौरान केएमपी-केजीपी एक्सप्रेस-वे (KMP-KGP Expressway) पर यातायात भी प्रभावित होगा. इस दौरान कुंडली (Kundli), असौधा (Assaudha) और बादली (Badli) का रूट ट्रैफिक की आवाजाही के लिए आसान नहीं होगा.

पुलिस ने सभी लोगों से को इन तारीखों पर इन रास्तों का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जा रही है, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके.

दिल्ली पुलिस ने दी ट्रैक्टर रैली की मंजूरी (Delhi Police permission for tractor rally)

बता दें कि कल रविवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आंदोलन कर रहे किसानों को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कुछ चुनिंदा रूट्स पर ट्रैक्टर रैली ( farmer's tractor parade) की मंजूरी दे दी थी. दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (खुफिया) दीपेंद्र पाठक (Dependra Pathak) ने बताया कि पुलिस ने किसानों को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली को मंजूरी दे दी है. 

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर रैली को देखते हुए सभी सुरक्षा अधिकारियों और जवानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. 

दीपेंद्र पाठक ने बताया कि दिल्ली बॉर्डर के 3 जगह से रैली निकालने की इजाज़त दी गई है. गाजीपुर बॉर्डर से 48 किलोमीटर की ट्रैक्टर रैली को मंजूरी दी गई है. ट्रैक्टर रैली को सुरक्षा कवर दिया जाएगा. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें