केंद्र सरकार के कृषि कानूनों (New Farm Law) के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान आज (शनिवार) सुबह 11 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक KMP Expressway (कुंडली-मानेसर-पलवल) जाम करेंगे. दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) को 100 दिन हो गए हैं. 26 नवंबर को किसान आंदोलन की शुरुआत हुई थी. Singhu बॉर्डर से किसान कुंडली पहुंच कर एक्सप्रेस वे का रास्ता ब्लॉक कर देंगे. इसके अलावा, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर से किसान क्रमश: डासना और बहादुरगढ़ टोल प्लाजा को ब्लॉक करेंगे. शाजहांपुर बॉर्डर पर बैठे किसान गुरुग्राम-मानेसर को जाने वाले केएमपी एक्सप्रेस वे को ब्लॉक करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोल फ्री कराएंगे किसान

किसानों की योजना टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर वाहनों को टोल फ्री कराने की है. किसानों ने यह भी कहा है कि बॉर्डर के सभी नजदीकी टोल प्लाजा पर भी प्रदर्शन किया जाएगा. गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात भारतीय किसान यूनियन (BKU) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने बताया, 'ये टोल प्लाजा शांतिपूर्ण तरीके से बंद किए जाएंगे. इनसे राहगीरों को परेशानी नहीं होगी. हम राहगीरों के लिए पानी की व्यवस्था करेंगे. उन्हें कृषि कानूनों (Farm Law) के बारे में हमारे मुद्दों से भी बताया जाएगा.' राजवीर सिंह जादौन ने कहा, 'आपातकालीन वाहनों को बिल्कुल भी नहीं रोका जाएगा, चाहे वह एम्बुलेंस हो या फायर ब्रिगेड या विदेशी पर्यटकों की गाड़ी हो. सैन्य वाहनों को भी इस दौरान नहीं रोका जाएगा.'

3 नए कृषि कानूनों को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर 26 नवंबर से किसान आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे हैं. मांगें पूरी होने तक घर न लौटने के फैसले पर अड़े हुए हैं. सरकार से तमाम दौर की वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सदन में खुद कह चुके हैं कि MSP था, है और रहेगा फिर भी किसान आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं हैं. अब तक 11 दौर की वार्ता असफल हो चुकी है.

हमारी सहयोगी साइट Zee news की खबर के मुताबिक 8 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा महिला किसान दिवस के रूप में मनाएगा. देश भर के सभी सयुंक्त किसान मोर्चे के धरना स्थल पर 8 मार्च को महिलाओ द्वारा संचालित होंगे. इस दिन महिलाएं ही मंच प्रबंधन करेंगी और वक्ता होंगी. एसकेएम ने उस दिन महिला संगठनों और अन्य लोगों को आमंत्रित किया कि वे किसान आंदोलन के समर्थन में इस तरह के कार्यक्रम करें और देश में महिला किसानों के योगदान को उजागर करें.

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 15 मार्च 2021 को 'निजीकरण विरोधी दिवस' का समर्थन करते हुए सयुंक्त किसान मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे. एसकेएम इस दिन को 'कॉरपोरेट विरोधी' दिवस के रूप में देखते हुए ट्रेड यूनियनों के इस आह्वान का समर्थन करेगा, और एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें