Farmers protest : किसान संगठनों की Home Minister Amit shah के साथ बैठक में कुछ सहमति बनती दिख रही है. बैठक में यह तय हुआ है कि नए कृषि कानूनों में संशोधन को लेकर सरकार अब किसान संगठनों को एक प्रस्ताव भेजेगी. इस प्रस्ताव पर विचार करके किसान नेता सरकार को अपना फैसला बताएंगे. यह जानकारी बैठक में शामिल हुए किसान नेताओं ने दी. गृहमंत्री ने किसान संगठनों से स्पष्ट कर दिया है कि नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे, हालांकि उन्होंने संशोधन पर विचार करने की बात कही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने बताया कि सरकार ने नए कृषि कानूनों को वापस लेने की उनकी मांग ठुकरा दी है. उन्होंने कहा, 'बैठक में यह तय हुआ कि कृषि कानून में संशोधनों के बिंदुओं को लेकर एक प्रस्ताव सरकार किसान संगठनों को भेजेगी जिस पर विचार करके वे अपना फैसला बताएंगे.

Kisan अब Meeting नहीं करेंगे

उन्होंने कहा कि बुधवार को सरकार के साथ किसान संगठनों की अब कोई बैठक नहीं होगी, बल्कि सरकार अपने प्रस्ताव किसान संगठनों को भेजेगी. ऑल इंडिया किसान सभा के हनन मुल्ला ने बताया कि बुधवार को सरकार और किसानों के बीच बातचीत नहीं होगी, बल्कि आज सरकार किसान नेताओं को अपना प्रस्ताव देगी जिसके बाद किसान नेता उस पर विचार करके अपना फैसला देंगे. 

कानून वापस नहीं होगा

उन्होंने बताया कि बैठक में सरकार ने साफ कर दिया है कि कानून वापस लेना संभव नहीं है. सरकार की तरफ से जो कुछ किया जा सकता है उस बारे में एक लिखित प्रस्ताव किसान नेताओं को दिया जाएगा. 

प्रस्‍ताव पर गौर करेंगे किसान

इस प्रस्ताव के आधार पर सभी किसान नेता प्रतिनिधि अपनी कमेटी में चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति तय होगी. मुल्ला का कहना था कि सरकार जब तक लिखित में कानून वापस लेने का आश्वासन नहीं देती तब तक अगली बैठक में आने का कोई प्रश्न नहीं उठता.

Pusa में हुई बैठक

गृहमंत्री के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की यह बैठक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), पूसा में आयोजित हुई. बैठक में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेलमंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे. इस बैठक में लिए गए फैसले के बाद अब नए कृषि कानूनों के विरोध में 26 नवंबर से आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के नेताओं की 9 दिसंबर को निर्धारित छठे दौर की वार्ता नहीं होगी. बैठक में किसानों के 13 प्रतिनिधि पहुंचे थे.

Zee Business Live TV