Farmers Protest latest Update:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में किसानों की तरफ से 26 जनवरी को आयोजित ट्रैक्टर रैली को दिल्ली पुलिस ने 37 शर्तों के साथ इजाजत दे दी है. दिल्ली पुलिस ने इस इजाजत में स्पष्ट कह दिया है कि रैली या परेड में हथियार नहीं होने चाहिए. साथ ही सभा आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी. इतना ही नहीं आपत्तिजनक पोस्टर या झंडे नहीं होगे. इस परमिशन की एक खास बात यह भी  है कि परेड में 5000 से ज्यादा ट्रैक्टर लाने की परमिशन नहीं होगी. किसान कृषि कानून को लेकर करीब दो महीने से आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रैक्टर रैली में 2500 ट्रैफ़िक मार्शल  (2500 traffic marshals in tractor rally)

ट्रैक्टर रैली में 2500 ट्रैफ़िक मार्शल रैली के रास्ते के लिये तैनात करने होंगे. किसान संगठनों ने 1 फरवरी, यूनियन बजट के दिन संसद तक पैदल मार्च का ऐलान किया है. गणतंत्र दिवस समारोह और किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर राजपथ और राष्ट्रीय राजधानी की कई सीमाओं पर हजारों सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. दिल्ली में पहले से बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बंदोबस्त हैं. इधर, किसान नेता दर्शन पाल ने कहा है कि किसान बजट पेश किए जाने के दिन यानी 1 फरवरी को अलग-अलग स्थानों से संसद की ओर कूच करेंगे.

ट्रैक्टर रैली सेंट्रल दिल्ली में प्रवेश नहीं करेगी (Tractor rally will not enter central Delhi)

तीन विवादित कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने कहा कि उनकी परेड सेंट्रल दिल्ली में प्रवेश नहीं करेगी और यह गणतंत्र दिवस पर होने वाली ऑफिशियल परेड के खत्म होने के बाद ही शुरू होगी.

गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर निगरानी रखने के लिए करीब छह हजार सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. संदिग्ध लोगों की पहचान करने के लिए दिल्ली पुलिस की चेहरे से पहचान करने वाली सिस्टम भी जरूरी वाले स्थानों पर लगाई गई है.

परेड के आठ किलोमीटर लंबे मार्ग पर नजर ( Eight kilometers long parade track)

राजपथ पर लोगों की जांच करने वाले कर्मी पीपीई किट पहने होंगे तथा मास्क एवं फेस शील्ड (चेहरे के आगे शीशा) लगाए हुए होंगे. मंगलवार को परेड के आठ किलोमीटर लंबे मार्ग पर नजर रखने के लिए ऊंची इमारतों पर शार्प शूटरों और स्नाइपरों को तैनात किया जाएगा. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह और प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में और नगर के आसपास पांच स्तरीय सुरक्षा कवर तैनात किया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.